अगर आपकी इनकमिंग कॉल हो गई हैं बंद, तो तुरंत करवाएं Airtel के सबसे सस्ते डेटा पैक रिचार्ज
बीते कुछ महीनों में देश की दिग्गज टेलीकॉम कंपनियों ने अपनी लाइफटाइम इनकमिंग कॉल्स को बंद करने का काम शुरू कर दिया था।

बीते कुछ महीनों में देश की दिग्गज टेलीकॉम कंपनियों ने अपनी लाइफटाइम इनकमिंग कॉल्स को बंद करने का काम शुरू कर दिया था। इसके लिए सभी कंपनियों ने अपने यूजर्स के लिए स्मार्ट रिचार्ज पैक ऑफर किए थे, लेकिन इस फैसले से कंपनियों को बहुत नुकसान भी हुआ था।
करीब 7 करोड़ यूजर्स ने इस फैसले के बाद से ही एयरटेल को छोड़ दिया है। अब कुछ लोग ऐसे है, जिनकी इनकमिंग कॉल बंद हो चुकी है और अब हम उनके लिए स्मार्ट और सस्ते रिचार्ज पैक को लेकर आए है। इन सस्ते रिचार्ज पैक इस्तेमाल करने से लोगों की इनकमिंग कॉल शुरू हो जाएगी। आइए जानते है इन रिचार्ज पैक के बारे में...
ऐसे आप आसानी से Google Maps से भेज पाएंगे मैसेज, ये है प्रोसेस
Airtel Cheapest Data Plans
1. एयरटेल ने अपने यूजर्स के लिए 23 रुपए का रिचार्ज प्लान पेश किया है। इस प्लान में कंपनी यूजर्स को 2.5 पैसे की दर से लोकल और एसटीडी कॉल की सुविधा दे रही है। वहीं दूसरी ओर कंपनी मैसेज के लिए 1 रुफए का चार्ज कर रही है। लेकिन इस प्लान में कोई टॉकटाइम नहीं देगी।
2. कंपनी ने यूजर्स के लिए 35 रुपए का प्लान ऑफर किया है। इस प्लान में यूजर्स को 26 रुपए का टॉक टाइम के साथ 100 एमबी डेटा दे रही है। इसकी वैधता सिर्फ 28 दिनों की है।
3. कंपनी अपने प्लान में यूजर्स को 65 रुपए का ऑफर कर रही है। इस प्लान के तहत कंपनी यूजर्स को 55 रुपए टॉक टाइम दे रही है और साथ ही 200 एमबी डेटा दे रही है।
4. कंपनी ने यूजर्स के लिए 95 रुपए का डेटा प्लान पेश किया है। इस प्लान के तहत कंपनी यूजर्स को 95 का फुल टॉक टाइम दे रही है और साथ ही 500 एमबी डेटा दे रही है। इस प्लान की वैधता सिर्फ 28 दिनों की है।
5. एयरटेल ने अपने यूजर्स के लिए 145 रुपए का प्लान पेश किया है। इस प्लान के तहत कंपनी यूजर्स को 145 का टॉक टाइकम के साथ 1 जीबी डेटा दे रही है। वहीं इस प्लान की वैधता सिर्फ 42 दिनों की है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Incoming Call Airtel Airtel Smart Plans Airtel Cheapest Plans Prepaid Plans Telecom Companies airtel prepaid recharge airtel offers airtel smart recharge airtel smart pack airtel smart pack recharge airtel incoming pack airtel incoming recharge plans airtel validity plan airtel incoming outgoing recharge airtel incoming call airtel smart recharge plans airtel smartbyte plans airtel smart plan postpaid airtel smart plan code airtel smart speedo plans airtel smart trybe plans airtel smart connect plans