अगर यूजर्स अपने स्मार्टफोन का पासवर्ड भूल गए है और बचाना चाहते है डाटा को, तो बस फॉलो करें यह आसान स्टेप्स
स्मार्टफोन इस्तेमाल करने वाले लोग अपने फोन्स में अपनी निजी जानकारी के साथ अपने पर्सनल डाटा को सेव रखने के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर, पासवर्ड के साथ पैटर्न का उपयोग करते है। इसके साथ ही यूजर्स अपने डाटा को सेव रखने के लिए कठिन से कठिन पासवर्ड रखते है, जिससे उनका डाटा लीक ना हो जाए।

स्मार्टफोन इस्तेमाल करने वाले लोग अपने फोन्स में अपनी निजी जानकारी के साथ अपने पर्सनल डाटा को सेव रखने के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर, पासवर्ड के साथ पैटर्न का उपयोग करते है। इसके साथ ही यूजर्स अपने डाटा को सेव रखने के लिए कठिन से कठिन पासवर्ड रखते है, जिससे उनका डाटा लीक ना हो जाए।
कई बार ऐसा होता है कि यूजर्स खुद ही अपना पासवर्ड बनाते है और बाद में खुद ही भूल जाते है ऐसे में यूजर्स का फोन लॉक हो जाता है। अगर फोन का लॉक नहीं खुलता है तो उन्हें फोन रिसेट करना पड़ता है, जिसकी वजह से फोन का पूरा डाटा डिलीट हो जाता है। आज हम आपको बताएंगे कि कैसे अपने फोन को अनलॉक करें.....
ये भी पढ़े: vodafone ने पेश किया अपना धमाकेदार डेटा प्लान, यूजर्स को रोजाना मिलेगा 1 जीबी से ज्यादा फ्री डेटा
यूज करें Android Device Manager
1. अपने फोन को अनलॉक करने के लिए यूजर को सबसे पहले गूगल अकाउंट पर जा कर फाइंड योर फोन गाइड पर जाना होगा।
2. यहां जाने के बाद यूजर को अपना गूगल अकाउंट ओपन करना होगा।
3. इसके बाद यूजर के सामने एक लिस्ट ओपन होगी और इसमें से यूजर को चुनना होगा जिसे यूजर फोन अनलॉक करना चाहते है।
4. यह सब करने के बाद यूजर के सामने एक लॉक योर फोन का ऑप्शन आएगा, जिसपर यूजर को टैप करना होगा।
5. इसके बाद यूजर को नया पासवर्ड भरना होगा और लॉक बटन पर टैप करना होगा।
6. इसके बाद यूजर के पास नया पासवर्ड आ जाएगा और फोन अनलॉक हो जाएगा।
ये भी पढ़े: Google Pay के यूज से जीत सकते हैं 1 लाख रुपए का इनाम, जानें कैसे
बता दें कि यूजर्स अपने फोन को अनलॉक करने के लिए गूगल अस्सिटेंस का उपयोग कर सकते है। अगर यूजर के फोन में गूगल अस्सिटेंस सही से इंस्टाल है तो यूजर्स आसानी से अपने फोन को अनलॉक कर सकते है। यूजर्स को सिर्फ Ok Google गूगल अस्सिटेंस पर बोल कर अपने फोन को अनलॉक कर सकते है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- android smartphone smartphone lock smartphone unlock android smartphone how to unlock smartphone smartphones under 10000 smartphones at lowest price smartphones amazon Tech guide Technology Gadget News India News एंड्रॉइड स्मार्टफोन गैजेट खबर स्मार्टफोन्स ऐमजॉन लॉक स्मार्टफोन्स कैसे करें अनलॉक स्मार