अब बिना ग्रुप बनाए 1 से ज्यादा लोगों को भेजे Whatsapp पर मैसेज, फॉलो करें ट्रिक
आज के समय में हर एक व्यक्ति Whatsapp का इस्तेमाल करता है। इसके साथ ही Whatsapp भी दुनिया की नंबर वन इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप बन चुका है।

आज के समय में हर एक व्यक्ति Whatsapp का इस्तेमाल करता है। इसके साथ ही Whatsapp भी दुनिया की नंबर वन इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप बन चुका है। ज्यादातर लोग मैसेज के साथ वीडियो और फोटो को शेयर करते है और ग्रुप चैट भी करते है।
वहीं हमें एक से ज्यादा लोगों को मैसेज सेंड करना होता है, तो इसके लिए ग्रुप बनाना होता है। लेकिन हम आपको ऐसी ट्रिक बताने जा रहे है, जिसकी मदद से आप बिना ग्रुप बनाए एक से ज्यादा लोगों को मैसेज भेज पाएंगे। आइए जानते है इसके बारे में....
चुनिंदा यूजर्स ब्रॉडकास्ट फीचर को जानते होंगे, इस फीचर की मदद से आप एक साथ 250 से ज्यादा लोगों को मैसेज कर सकते है। अब आप सोच रहे होंगे कि कैसे ब्रॉडकास्ट लिस्ट तैयार की जाती है। आइए जानते है इसके बारे में..
ऐसे बनाए लिस्ट
1. इसके लिए सबसे पहले यूजर्स को अपने फोन में व्हाट्सऐप को ओपन करना होगा और इसके बाद तीन डॉट्स दिखाई दे रहे होंगे। जिनपर जाकर क्लिक करना होगा।
2. इतना करने के बाद यूजर्स के सामने एक न्यू ब्रॉडकास्ट का ऑप्शन आएगा।
3. इसके बाद यूजर को जिन लोगों को मैसेज भेजना है, उनके नाम को चुनना होगा और ब्रॉडकास्ट लिस्ट में ऐड करना होगा। फिर एक लिस्ट तैयार हो जाएगी।
कॉल ड्राप को लेकर TRAI ने टेलिकॉम कंपनियों पर लगाया 56 लाख का जुर्माना
4. इसके बाद यूजर्स जिस मैसेज को ब्रॉडकास्ट लिस्ट में मैसेज भेजेंगे, उनके पास मैसेज आसानी से चले जाएगा।
कई बार ऐसा होता है कि कुछ लोगों को ग्रुप में ऐड होना पसंद नहीं आता है, ऐसे में उनके लिए ब्रॉडकास्ट लिस्ट ज्यादा फायदेमंद साबित होता है। ऐसे जिन लोगों को यूजर अपना मैसेज भेजते है, उनको नहीं पता लगता है कि यूजर ने कितने और लोगों के मेसेज भेजे है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Whatsapp Whatsapp Group Whatsapp Users Whatsapp Broadcast whatsapp group adults whatsapp group name friends whatsapp group name in hindi whatsapp group links 18+ america whatsapp group app Whatsapp Broadcast whatsapp broadcast limit whatsapp broadcasting service whatsapp broadcast message delivered whatsapp broadcast select all whatsapp broadcast more than 256 whatsapp broadcast all contacts Tech Guide Technology Gadget News India News व्हाट्सऐप व्हाट्सऐप ग्रुप