अब आप भी Whatsapp पर इंटरनेट को कर सकते है सेव, जानें स्टेप्स
जब से दुनिया में इंटरनेट ने कदम रखा है, तब से लोग हर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का उपयोग करते है। साथ ही लोग आज के समय में व्हाट्सएप और फेसबुक जैसे प्लेटफॉर्म भी बहुत ज्यादा इस्तेमाल करते हैं।

जब से दुनिया में इंटरनेट ने कदम रखा है, तब से लोग हर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का उपयोग करते है। साथ ही लोग आज के समय में व्हाट्सएप और फेसबुक जैसे प्लेटफॉर्म भी बहुत ज्यादा इस्तेमाल करते हैं।
बड़ी खबर: Samsung ने स्मार्टफोन के लिए दुनिया की पहली सबसे 1TB वाली चिप की तैयार
लेकिन इन ऐप्स को इस्तेमाल करने के लिए इंटरनेट की खपत भी होती है। इस क्रम में व्हाट्सएप पर एक ऐसा फीचर है, जो कि यूजर के इंटरनेट की खपत को बढ़ा देता है। जी हां हम बात कर रहे है व्हाट्सएप ऑटो फोटो डाउनलोड फीचर की।
इस फीचर के जरिए व्हाट्सएप में यूजर जितनी भी फोटो रिसीव करता है वे अपने आप डाउनलोड हो जाती है। चालिए जानते है कि कैसे आप इस फीचर को बंद कर सकते है।
ऐसे करें Whatsapp के फीचर को बंद
1. सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन में व्हाट्सएप का ऐप ओपन करना होगा।
2. इसके बाद आपको राइट साइड में तीन डॉट दिखाई देंगे, जिसपर जाकर आपको टैप करना होगा।
3. टैप करने के बाद आपके सामने सेटिंग का ऑप्शन दिखाई देगा, जिसे ओपन करना होगा।
4. अब आपको डाटा और स्टोरेज यूसेज का ऑप्शन दिखाई देगा, जिसे टैप करना होगा।
5. इसके बाद आपको मीडिया ऑटो डाउनलोड पर जाना होगा और वहां जाकर ऑटो वीडिया, फोटो डाउनलोड को बंद कर देना होगा।
बजट 2019: मोदी सरकार इस बजट में कर सकती है ये पांच बड़े ऐलान
बता दें जब आप व्हाट्सएप के इस फीचर पूरी तरह से बंद कर देंगे, तो आप आपने हिसाब से वीडियो और फोटो को डाउनलोड कर पाएंगे। इससे आपका डेटा भी बचेगा और ज्यादा खपत नहीं होगी।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Whatsapp Internet Facebook Internet Usage Whatsapp Image Whatsapp Photos Whatsapp auto photo download Whatsapp features Whatsapp new features gb whatsapp 2019 gb whatsapp डाउनलोडिंग apk decompiler Whatsapp Tips Whatsapp Tricks Whatsapp tips tricks how to save internet on whatsapp whatsapp tips tricks in hindi whatsapp tips tricks android in hindi whatsapp tips tricks bold whatsapp tips tricks 2018 iphone whatsapp tips tricks in english whatsapp tips tricks 2018 in hi