बड़ी खबर: Samsung ने स्मार्टफोन के लिए दुनिया की पहली सबसे 1TB वाली चिप की तैयार
साउथ कोरिया की कंपनी सैमसंग ने स्मार्टफोन के लिए दुनिया का पहला 1टीबी चिप तैयार कर लिया है। अब दुनिया भर की मोबाइल बनाने वाली कंपनियां अपनी डिवाइस में एक सिंगल फ्लैश मेमरी चिप के जरिए 1टीबी की इंटरनल स्टोरेज देने में सक्षम होंगी।

साउथ कोरिया की कंपनी सैमसंग ने स्मार्टफोन के लिए दुनिया का पहला 1टीबी चिप तैयार कर लिया है। अब दुनिया भर की मोबाइल बनाने वाली कंपनियां अपनी डिवाइस में एक सिंगल फ्लैश मेमरी चिप के जरिए 1टीबी की इंटरनल स्टोरेज देने में सक्षम होंगी।
बजट 2019: मोदी सरकार इस बजट में कर सकती है ये पांच बड़े ऐलान
इस 1टीबी चिप का साइज पहले की तरह 11.5एमएम x 13.0एमएम ही होगा, लेकिन इसकी कपैसिटी पुराने वाले 512जीबी चिप की तुलना में दोगुनी होगी।
1टीबी ईयूएसएस (एम्बेडेड यूनिवर्सल फ्लैश स्टोरेज) के जरिए यूजर्स अपने स्मार्टफोन में 4के यूएचडी फॉरमेट में 10 मिनट के 260 विडियो स्टोर कर पाएंगे।
कम समय में होगा डाटा ट्रांसफर
फिलहाल 64जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले स्मार्टफोन में यूजर्स इसी साइज के सिर्फ 13 विडियो ही स्टोर करके रख पाते हैं। कंपनी का कहना है कि इस नए चिप के जरिए स्टोरेज बढ़ने से यूजर्स को नोटबुक जैसा एक्सपीसियंस होगा।
1टीबी चिप से यूजर्स बड़े साइज के मल्टिमीडिया कॉन्टेंट को काफी कम समय में ट्रांसफर कर पाएंगे।
1टीबी वाला दुनिया का पहला स्मार्ट फोन होगा
रिपोर्ट्स की मानें तो सैमसंग 20 फरवरी को बार्सिलोना में होने वाले मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में गैलेक्सी 10 स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है, जिसमें 12जीबी रैम के साथ 1टीबी इंटरनल स्टोरेज देने की बात कही जा रही है। अगर ऐसा होता है तो यह दुनिया का पहला ऐसा स्मार्टफोन होगा जिसमें 1टीबी इंटरनल स्टोरेज होगी।
नोटबुक के लिए भी उपयोगी
सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स में मेमोरी सेल्स एंड मार्केटिंग के एक्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट चेओल चोई ने कहा, 1टीबी इयूएफएस को अगली पीढ़ी के मोबाइल उपकरणों और नोटबुक में निर्माता इनकी स्टोरेज क्षमता में वृद्धि लाकर लोगों के लिए अधिक उपयोगी बना सकते हैं।
मोबाइल बाजार के विकास में तेजी आएगी
सैमसंग अगले महीने सैन फ्रांसिस्को में नेक्स्ट-जेन प्रीमियम गैलेक्सी एस 10 का अनावरण करने के लिए तैयार है जिसमें 1 टीबी आंतरिक भंडारण हो सकता है।
चोई ने कहा, ‘सैमसंग वैश्विक मोबाइल बाजार के विकास में तेजी लाने के लिए सबसे भरोसेमंद कंपनी है और इसके आपूर्ति श्रृंखला को पर्याप्त मात्रा में उत्पादन करने का आश्वासन देने के लिए प्रतिबद्ध है।’
चिप की रीड स्पीड दोगुनी होगी
चोई ने कहा, 1टीबी चिप में असाधारण गति भी होती है, जिससे उपयोगकर्ता बड़ी मात्रा में मल्टीमीडिया सामग्री को कम समय में स्थानांतरित कर सकते हैं।
1,000 मेगाबाइट प्रति सेकंड (एमबी / एस) तक, नई चिप में लगभग 2.5 इंच एसएटीए सॉलिड स्टेट ड्राइव (एसएसडी) की क्रमिक रीड स्पीड लगभग दोगुनी होती है।
अब आप भी TRAI ऐप की मदद से चैक कर सकते है इंटरनेट स्पीड, जानें स्टेप्स
पांचवीं पीढ़ी की चिप बताया
कंपनी ने कहा कि यह 2019 की पहली छमाही में प्रत्याशित मजबूत मांग को पूरी करने के लिए दक्षिण कोरिया ने अपने प्योंगटेक संयंत्र में पांचवीं पीढ़ी के 512जीबी ‘वी-एनएएनडी’ चिप के उत्पादन का विस्तार करने की योजना बनाई है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Samsung Smartphone Samsung Smartphone 1TB Chip world first 1TB Chip samsung s10+ samsung s10 1tb chip mobile 1tb chip 1tb flash chip 1tb memory chip 1tb memory chip 1tb ram chip samsung m series samsung m20 price in india samsung m10 price in india samsung service center samsung a9 price in india samsung all phone Tech News In Hindi Technology Gadget News India News Haribhumi Haribhoomi News सैमसंग स्मार्टफोन सैमसंग स्मार्ट