अब फोन नहीं होगा चोरी या हैक, बस फॉलो करने होंगे यह आसान स्टेप्स
आज के समय में स्मार्टफोन्स का इस्तेमाल बहुत बड़ गया है। इसके साथ ही लोग इन स्मार्टफोन्स पर अपना आधे से ज्यादा काम इन स्मार्टफोन्स पर ही करते है, जिसमें ऑनलाइन बैंकिंग, ऑनलाइन मंनी ट्रांसफर जैसे काम शामिल है।

आज के समय में स्मार्टफोन्स का इस्तेमाल बहुत बड़ गया है। इसके साथ ही लोग इन स्मार्टफोन्स पर अपना आधे से ज्यादा काम इन स्मार्टफोन्स पर ही करते है, जिसमें ऑनलाइन बैंकिंग, ऑनलाइन मंनी ट्रांसफर जैसे काम शामिल है।
अगर यह फोन्स चोरी हो जाते है या खराब हो जाते है, तो इससे लोगों को काफी नुकसान होता है। आज हम आपको जानकारी देने वाले है जिससे आपका फोन कभी चोरी नहीं होगा और आपकी कोई निजी जानकारी लीक नहीं होगी। आइए जानते है, इसके बारे में.....
ये भी पढ़े: आखिर क्यो एक चौथाई लोग अपने फोन से फेसबुक ऐप को कर रहे है डिलीट, जानें इसकी वजह
फोन डिटेल्स
यूजर्स जो भी स्मार्टफोन इस्तेमाल कर रहे है, उसकी जानकारी सबसे पहले अपने पास रखे। इस डिटेल में फोन नंबर से लेकर मॉडल नंबर, ईएमईआई नंबर लिखना जरूरी है। अगर अपने फोन में सिक्योरिटी कोड डाल रखा है तो उसे भी एक सुरक्षित जगह पर लिखकर रखे।
सिक्योरिटी फीचर
अपने फोन में यूजर्स फेस अनलॉक, फिंगरप्रिंट जैसे सिक्यूरिटी फीचर्स का इस्तेमाल करना चाहिए और अगर आपका फोन चोरी हो जाता है तो आपकी निजी जानकारी कहीं लीक नहीं होगी और यह जानकारी कहीं गलत हाथों में नहीं जाएगी।
एंटी वयारस
यूजर्स को अपने फोन को बचाने के लिए एंटी वयारस का इस्तेमाल करना चाहिए, क्योंकि ज्यादातर हैकर्स इन स्मार्टफोन्स को हैक करने की कोशिश करते रहते है। कई एंटी वायरस ऐसे है, जो कि फोन के खो जाने के बाद फोन की लोकेशन के बारे में बता देते है और साथ ही कई तो ऐसे है जो कि चोर की फोटो भी खीच लेते है।
सॉफ्टवेयर अपडेट
यूजर्स को अपने फोन के वायरस या हैकर्स से बचाने के लिए अपने फोन के सॉफ्टवेयर अपडेट करना चाहिए। अगर यूजर्स ऐसा नहीं करते है तो उनके फोन वायरस या हैक होने की संभावना बढ़ जाती है। इसके साथ ही यूजर की जानकारी को पर भी खतरा बना रहता है।
ये भी पढ़े: JIO दे रहा है लाखों रुपए जीतने का मौका, दीजिए KBC के कुछ आसान सवालों के जवाब
सिक्योरिटी ऐप्पस
यूजर्स आसानी से अपने स्मार्टफोन्स पर गूगल प्ले स्टोर से सिक्योरिटी ऐप्पस को डाउनलोड कर सकते है। यह ऐप्पस यूजर्स के फोन को चोरी होने से भी बचाएंगे और साथ ही अगर फोन चोरी हो जाता है तो यह ऐप्पस फोन की लोकेशन की जानकारी भी देते है।
सिक्योरिटी मास्टर, 360 सिक्योरिटी, सिक्योरिटी लॉक जैसे ऐप्पस को डाउनलोड कर सकते है और साथ ही यह ऐप्पस भी आपके फोन को चोरी होने से लेकर वायरस तक से बचाएंगे। इन फोन्स को गूगल प्ले स्टोर से भी डाउनलोड कर सकते है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App