अमेरिका के लोगों ने किया Facebook Un Install, एक चौथाई लोगों ने किया ऐप डिलीट, जानें क्यों
दुनिया की दिग्गज सोशल मीडिया कंपनी Facebook का नाता विवादों से नहीं छूट रहा है। अब फेसबुक की हालत यह हो गई है कि आए दिन किसी ना किसी विवाद में घिरी रहती है और इससे पहले फेसबुक पर डेटा लीक का आरोप लगा था।

दुनिया की दिग्गज सोशल मीडिया कंपनी Facebook का नाता विवादों से नहीं छूट रहा है। अब फेसबुक की हालत यह हो गई है कि आए दिन किसी ना किसी विवाद में घिरी रहती है और इससे पहले फेसबुक पर डेटा लीक का आरोप लगा था। लेकिन अब लोगों ने फेसबुक को अनइंस्टॉल करने का मन बना लिया है।
ये भी पढ़े: लोगों को देनी पड़ रही है पेट्रोल और डीजल की दोगुनी कीमत, जानें इसकी पीछे की वजह
अमेरिका में एक चौथाई लोगों ने फेसबुक को अपने स्मार्टफोन्स से अनइंस्टॉल कर दिया है, जो कि फेसबुक के लिए चिंता विषय बन चुका है। इसके साथ ही एक रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका में हर चार यूजर्स में से एक यूजर अपने स्मार्टफोन मे से फेसबुक को अनइस्टॉल कर देते है।
अमेरिका की एक एजेंसी की रिपोर्ट ने दावा किया है कि अब लोगों को फेसबुक पर जरा से भरोसा नहीं रहा है, इसके साथ ही लोगों को यह लगने लगा है कि फेसबुक पर उनकी निजी जानकारी अब सुरक्षित नहीं है।
वहीं दूसरी तरफ दुनियाभर के लोगों को अब फेसबुक पर भरोसा नहीं रहा है, उन्हें लगाता है कि फेसबुक उनकी निजी जानकारी में ताक-झांक और लीक भी कर सकता है। इसके साथ ही यह भी पता चला है कि जो लोग फेसबुक को डिलीट कर रहे है, उनमें से 18 साल से लेकर 29 साल के लोग शामिल है।
ये भी पढ़े: JIO दे रहा है लाखों रुपए जीतने का मौका, दीजिए KBC के कुछ आसान सवालों के जवाब
बता दें कि अमेरिका के 74 प्रतिशत लोगों ने अपनी निजी जानकारी को सेव करने के लिए प्राइवेसी को कई बड़े बदलाव किए है। वहीं दूसरी तरफ 42 प्रतिशत लोगों का कहना है कि 10 से लेकर 12 दिनों में अपने स्मार्टफोन्स में से फेसबुक ऐप को अनइंस्टॉल कर दिया है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Facebook Facebook App Social Media America Data Leak Case Cambridge Analatica Unistall App facebook log in facebook lite facebook apps facebook download facebook search facebook video download Facebook Users Technology Gadget News India News फेसबुक डेटा लीक मामला सोशल मीडिया कैमब्रिज फेसबुक ऐप टेक ख