अगर आपका भी किस ऐप से स्मार्टफोन हो रहा है हैंग या स्लो, तो यूं चुटकियों में करें पता

अगर आपका भी किस ऐप से स्मार्टफोन हो रहा है हैंग या स्लो, तो यूं चुटकियों में करें पता
X
आज के समय में हर एक व्यक्ति स्मार्टफोन का इस्तेमाल करता है, साथ ही अपने सारे पर्सनल और ऑफिशियल काम इन फोन्स पर ही करता है।

आज के समय में हर एक व्यक्ति स्मार्टफोन का इस्तेमाल करता है, साथ ही अपने सारे पर्सनल और ऑफिशियल काम इन फोन्स पर ही करता है। अब ज्यादातर लोग ज्यादा रैम वाले स्मार्टफोन्स खरीद रहे है, वहीं यह फोन्स हैंग भी नहीं होते है।

लेकिन कई बार ऐसा होता है कि कुछ ऐप्स के कारण फोन स्लो या हैंग हो जाता है, जिनको डिलीट करने के बाद फोन एकदम सही हो जाता है। आइए जानते है कैसे आप उन ऐप्स के चेक कर सकते है, जो आपका फोन स्लो कर देते है...

रिपोर्ट से हुआ खुलासा, Redmi Note 3 को मिलेगा MIUI 10 अपडेट

ऐसे करें चैक

1. सबसे पहले यूजर्स फोन की सेटिंग में जाकर स्टोरेज या मेमोरी के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

2. यूजर्स को स्टोरेज लिस्ट में वे कंटेंट दिखाई देगा, जो स्टोरेज को सबसे ज्यादा इस्तेमाल कर रहा होगा। यूजर्स को पता होना चाहिए कि इस लिस्ट में सिर्फ इंटरनल मेमोरी की इस्तेमाल की जानकारी होती है।

3. यूजर्स को मेमोरी पर क्लिक करना होगा, इसके बाद memory used by apps में जाना होगा। इसके बाद यूजर्स को रैम के ऐप यूस के चार इंटरवल दिखाई देंगे, जिसमें 3 घंटे, 6 घंटे, 12 घंटे और 1 दिन होगा।

WhatsApp पर बंद कर दें ये काम, नहीं तो हो सकती है जेल, जानें पूरी खबर

4. फिर यूजर्स आसानी से जान पाएंगे कि कौन सा ऐप रैम का कितना हिस्सा इस्तेमाल करता है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story