भूलकर भी WhatsApp पर ना करें ये काम, आपको पहुंचा सकते हैं जेल, जानिए सब कुछ
सरकार ने सोशल मीडिया ऐप्स WhatsApp से लेकर कंप्यूटर के यूजर्स के लिए बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने देश की 10 बड़ी सुरक्षा एजेंसियों को यूजर्स की निजी कंप्यूटर पर नजर रखने का आदेश दिया है।

सरकार ने सोशल मीडिया ऐप्स WhatsApp से लेकर कंप्यूटर के यूजर्स के लिए बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने देश की 10 बड़ी सुरक्षा एजेंसियों को यूजर्स की निजी कंप्यूटर पर नजर रखने का आदेश दिया है।
लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि यूजर्स फोन पर कुछ भी करेंगे और उस पर सरकार की नजर नहीं होगा। इससे पहले सरकार ने WhatsApp यूजर्स के मैसेज को पढ़ने के लिए दबाव बना रही है।
ऐसे में यह भी हो सकता है कि आपके एक WhatsApp मैसेज की वजह से यूजर्स को जेल हो सकती है। आइए बताते है आपको इसके बारे में...
रिपोर्ट से हुआ खुलासा, Xiaomi फोन के साथ देगी 10GB डेटा Free, जानें पूरी खबर
भूलकर भी ना करें ये काम
1. अगर यूजर्स किसी भी ग्रुप के एडमिन है, तो किसी भी आपत्तिजनक मैसेज की शिकायत होने पर एडमिन को गिरफ्तार कर सकती है। चाहें मैसेज ग्रुप के किसी भी मेंबर ने भेजा हो।
2. WhatsApp पर देह व्यापार के साथ वेश्यावृति को बढ़ावा देने वाले और इससे संबंधित मैसेज के खिलाफ यूजर्स को पुलिस गिरफ्तार कर सकती है।
3. मश्होर सेलेब्रिटी की तस्वीर के साथ छेड़छाड़ करके उसे व्हाट्सऐप पर शेयर करना कानूनन अपराध है और इसके लिए ऐसा करने वालें को जेल भी हो सकती है।
4. WhatsApp पर महिलाओं के अपमान और उनके प्रति हिंसा से जुड़े मैसेज अगर कोई भेजता है, तो स्थानीय पुलिस उन यूजर्स को गिरफ्तार कर सकती है।
5. अगर कोई यूजर WhatsApp पर किसी भी धर्म या किसी व्यक्ति के प्रति नफरत फैलाने वाले मैसेज भेज सकता है, पुलिस उस यूजर को गिरफ्तार कर सकता है।
6. अगर कोई भी यूजर WhatsApp पर फेक न्यूज को शेयर करता है और साथ ही अफवाह फैलाने वाली खबरें शेयर करता है, तो उसके खिलाफ केस दर्ज हो सकता है।
7. कोई भी अगर WhatsApp ऐसी चीजों को बेचता है या खरीदता है, जो कि बैन है। तो यह भी कानूनन अपराध है और ऐसा करने वाले के खिलाफ केश दर्ज हो सकता है।
8. अगर कोई भी यूजर किसी व्यक्ति की अनुमति के बिना उसका वीडियो बनाता है और व्हाट्सऐप पर शेयर करता है। साथ ही अश्लील वीडियो भी शेयर करता है, तो उसके खिलाफ कार्रवाई हो सकती है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- WhatsApp whatsapp message download whatsapp message tone whatsapp message delete whatsapp message ringtone whatsapp message video whatsapp message send whatsapp message app whatsapp message timing whatsapp message image whatsapp message scheduler whatsapp message api whatsapp message in hindi whatsapp message things on whatsapp vulgar message hate whatsapp whatsapp hate messages social media jail police Tech Guide Technology Gadget News India News व्हाट्सऐप व्हाट्सऐ�