4G नेटवर्क होने के बाद भी नहीं मिल रही है स्पीड, तो अपनाएं यह तरीका
आज के समय में हर एक व्यक्ति स्मार्टफोन का उपयोग करता है, इसके साथ ही सभी फोन में 4 जी सपोर्ट करता है। इसके साथ ही 4जी नेटवर्क शहरों में तो ठीक ठाक काम करता है।

आज के समय में हर एक व्यक्ति स्मार्टफोन का उपयोग करता है, इसके साथ ही सभी फोन में 4 जी सपोर्ट करता है। इसके साथ ही 4जी नेटवर्क शहरों में तो ठीक ठाक काम करता है, लेकिन अगर गांव में देखे तो यहां स्थिति बेहद ही खराब है।
आज हम आपको ऐसी जानकारी देने वाला है, जिसकी मदद से आप अपनी 4 जी स्पीड को आसानी से बढ़ा सकते है।
WhatsApp अपना नया फीचर करेगा लॉन्च, बीटा वर्जन यूजर्स के लिए ग्रुप कॉल और वॉयस मैसेज करेगा पेश
ऐसे बढ़ाएं नेटवर्क स्पीड
1. सबसे पहले यूजर्स फोन की सेटिंग में जाकर चेक करें कि कौन सी स्पीड पर इंटरनेट पर चल रहा है।
2. इसके बाद यूजर्स नेटवर्क सेटिंग में जाकर preferred type of network को 4G या LTE के ऑप्शन को चुनना होगा।
3. इसके साथ ही यूजर्स नेटवर्क सेटिंग में जाकर Access Point Network (APN) को भी चैक कर सकते है, क्योंकि स्पीड के लिए सही एपीएन भी होना चाहिए।
4. इसके लिए यूजर्स को सेटिंग में जाकर डिफॉल्ट ऑप्शन पर टैप करना होगा।
Asus का गेमिंग फोन Asus ROG हुआ लॉन्च, जानें इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन
5. अगर अपने फोन के नेटवर्क की स्पीड को तेज करना है, तो सोशल मीडिया ऐप पर भी नजर रखनी होगी। फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर ज्यादा डेटा इस्तेमाल करते है। अगर स्पीड को बढ़ाना है, तो ऑटो प्ले वीडियो को बंद करना होगा।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Airtel Jio 4G Network 4G Speed 4G Speed Process how to increase 4g speed in mobile increase 4g speed increase 4g speed airtel 4g speed jio increase 4g speed android increase 4g internet speed airtel broadband airtel recharge airtel tv airtel login airtel dth jio tv jio recharge jio phone jio plans jio fiber Tech Tips Technology Gadget News India News एयरटेल जियो 4जी नेटवर्क 4जी स्पीड कैसे बढ़ाए इंटरनेट स्पीड ए�