अब WhatsApp पर बिना डिलीट किए ऐसे छिपाएं चैट, जानें पूरा प्रोसेस
आज के समय में दुनिया की आधी से ज्यादा आबादी WhatsApp का इस्तेमाल करती है। वहीं सभी यूजर्स अपने सारे पर्सनल और सर्वजनिक काम इस प्लेटफॉर्म पर करते है।

आज के समय में दुनिया की आधी से ज्यादा आबादी WhatsApp का इस्तेमाल करती है। वहीं सभी यूजर्स अपने सारे पर्सनल और सर्वजनिक काम इस प्लेटफॉर्म पर करते है।
कई बार ऐसा होता है कि आपका फोन आपके दोस्त या परिजन अपने हाथ में ले लेते और बाद में आपकी बिना अनुमति के सारी पर्सनल चैट्स को पढ़ लेते है, जो कि आप किसी को भी नहीं पढ़ाना चाहते है।
ऐसे में हम आपको ऐसी जानकारी देने वाले है, जिसकी मदद से आप आसानी से अपनी पर्सनल चैट को बिना डिलीट किए छिपा सकते है। आइए जानते है इसके बारे में.....
आप भी करते हैं Credit Card का इस्तेमाल, तो इन चार जोखिमों से जरूर बचें
ऐसे छिपाएं बिना डिलीट किए पर्सनल चैट
इसके लिए यूजर्स को सबसे पहले चैट स्क्रीन पर जाकर उस व्यक्ति की चैट पर जाकर क्लिक करके होल्ड करना होगा, जिसकी चैट को हाइड करना चाहते है। इसके बाद यूजर्स को ऊपर की ओर एक आर्काइव दिखाई देगा, जिसको चुनना होगा। इसके बाद चैट नहीं दिखाई देगा।
ऐसे डिएक्टिवेट करें आर्काइव
इसके लिए यूजर्स सबसे पहले चैट स्क्रीन पर जाकर स्क्रॉल करना होगा और इसके बाद यूजर्स को आर्काइव चैट दिखाई देगी। इस चैट पर क्लिक करके इस चैट को अनआर्काइव कर सकते है।
सभी चैट को कर सकते है आर्काइव
इसके लिए यूजर्स को सबसे पहले व्हाट्सऐप पर जाकर चैट को ओपन करना होगा, फिर चैट हिस्ट्री को ओपन करना होगा। इसके बाद यूजर्स को सभी चैट को आर्काइव करने का ऑपशन दिखाई देगा, जिसपर क्लिक करने पर सभी चैट आर्काइव हो जाएगी।
लेकिन इस आर्काइव मोड में एक बहुत बड़ी खामी है। अगर आप किसी भी चैट को आर्काइव करते है, तो नया मैसेज आते ही सभी आर्काइव हुए मैसेज अपने आप अनआर्काइव हो जाते है।
JIO CINEMA और DISNEY India ने मिलाया हाथ, यूजर्स को मिलेगी अपनी पसंद की कहानियां
बता दें कि WhatsApp जल्द ही एक नया फीचर लेकर आने वाला है, जिसका नाम वेकेशन मोड है। इसकी मदद से आर्काइव हुए मैसेज अपने आप अनआर्काइव नहीं होंगे।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- WhatsApp WhatsApp Personal Chat WhatsApp Personal Chat Hide WhatsApp Archive whatsapp feature whatsapp archive whatsapp archive chat whatsapp archive optionMwhatsapp archived whatsapp archived meaning whatsapp archived chats ios whatsapp archive use whatsapp archived chats restore whatsapp archive retrieve whatsapp archive contactMwhatsapp archive chat backup whatsapp archive chat means whatsapp archive feature News in Hindi Haribhoomi Haribhoomi News Technology Gadget News India News व्हाट्स�