अब Whatsapp पर लास्ट सीन और ब्लू टिक को बंद करना हुआ आसान, जानें प्रोसेस
आज के समय में दुनिया की आधी से ज्यादा आबादी सोशल मीडिया का इस्तेमाल करती है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए लोग अपनी वीडियो के साथ फोटो शेयर करते है।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 27 Dec 2018 5:18 PM GMT
आज के समय में दुनिया की आधी से ज्यादा आबादी सोशल मीडिया का इस्तेमाल करती है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए लोग अपनी वीडियो के साथ फोटो शेयर करते है और इसके जरिए आपस में कनेक्ट रहते है। इस कड़ी में लोग Whatsapp का बहुत ज्यादा इस्तेमाल कर रहे है और अपने सभी काम इस प्लेटफॉर्म पर ही कर रहे है।
वहीं व्हाट्सऐप पर दो ऐसे फीचर्स, जो कि बेहद ही काम के है, जिनका नाम लास्ट सीन और ब्लू टीक है। ये फीचर्स यूजर्स के बेहद काम आते है, इन फीचर्स को बंद भी किया जा सकता है। लेकिन कुछ यूजर्स को इन फीचर्स को बंद करना नहीं आता है।
आइए जानते है कैसे आप इन फीचर्स को बंद कर सकते है। जानते है पूरा प्रोसेस....
ऐसे करें लास्ट सीन को बंद
1. सबसे पहले यूजर्स को अपना Whatsapp अकाउंट ओपन करना होगा। इसके बाद सेटिंग के ऑप्शन पर टैप करना होगा।
2. यहां यूजर्स को लास्ट सीन का ऑप्शन दिखाई देगा, जिसपर जाकर टैप करना होगा।
3. इतना करने के बाद यूजर्स को तीन और ऑप्शन दिखाई देंगे, जिसमें एवरीवन (सभी लोग), माय कॉन्टेक्ट्स (मेरे सम्पर्क) और नोबडी (कोई नहीं) के
ऑप्शन शामिल होंगे।

4. आखिर में यूजर्स अपने हिसाब से किसी भी ऑप्शन को चुन सकते है। अगर यूजर्स किसी को भी अपना लास्ट सीन नहीं दिखाना चाहते है, तो उन्हें
नोबडी का ऑप्शन का चुनना होगा।
ऐसे करें ब्लू टिक को बंद
1. इस फीचर को बंद करने के लिए यूजर्स को सबसे पहले अपना व्हाट्सऐप ओपन करना होगा। इसके बाद यूजर को तीन डॉट दिखाई देंगे जिनपर जाकर
टैप करना होगा और फिर सेटिंग के ऑप्शन पर फिर से टैप करना होगा।

2. इतना करने के बाद यूजर्स को अकाउंट को ओपन करना होगा और फिर रीड रिसीप्ट्स का ऑप्शन चुनना होगा।
3. इसमें यूजर को आगे टिक का ऑप्शन दिखाई देगा।
4. अगर यूजर चाहते है कि उनके मैसेज के आगे ब्लू टिक नहीं दिखे, तो यूजर्स इसे हटा सकते है और अगर ऑन करना चाहते है, तो उस ऑप्शन पर टिक कर दें।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Whatsapp Last Seen Blue Tick Whatsapp Process Whatsapp Last Seen Whatsapp Blue Tick how to hide last seen blue tick Whatsapp Tricks Whatsapp Tips whatsapp status whatsapp dp whatsapp download whatsapp download 2018 whatsapp video whatsapp android whatsapp app whatsapp apk whatsapp gb whatsapp login whatsapp status video whatsapp status in hindi Tech Guide Technology Gadget News India News व्हाट्सऐप लास्ट सीन ब्लू टिक व्हाट्सएप प्रोस
Next Story