Hyundai के ग्राहकों के लिए खुशखबरी, नई SUV आएगी फिंगरप्रिंट टेक्नोलॉजी, ऐसे करेगी काम
कार निर्मता कंपनी Hyundai ने दुनिया की ऑटोमोबाइल मार्कट में कई सालों तक राज किया है। इसके साथ ही भारत की ऑटोमोबाइल मार्केट में भी अपने कदम जमाए है।

कार निर्मता कंपनी Hyundai ने दुनिया की ऑटोमोबाइल मार्कट में कई सालों तक राज किया है। इसके साथ ही भारत की ऑटोमोबाइल मार्केट में भी अपने कदम जमाए है। लेकिन अब Hyundai दुनिया की ऐसी पहली कंपनी होगी, जो फिंगरप्रिंट टेक्नोलॉजी को इस्तेमाल करेगी।
इस टेक्नोलॉजी के साथ Hyundai बाजार में आने वाली है। इसके साथ ही Hyundai 2019 में अपनी नई कार Santa Fe SUV को लॉन्च करेगी, जिसमें इस तकनीक इस्तेमाल किया जाएगा।
29 दिसंबर से केबल टीवी प्लान में होगा बड़ा बदलाव, जानें चैनल के लिए कितने देनें होंगे पैसे
Hyundai ने इस तकनीक को लेकर कहा है कि ड्राइवर इस तकनीक की मदद से कार के दरवाजे खोल पाएंगे बल्कि इस तकनीक से कार को स्टार्ट भी कर पाएंगे। वहीं यह टेक्नोलॉजी न्क्रिप्टेड फिंगरप्रिंट की पहचान करके, इसकी जानकारी कार के अंदर के फिंगरप्रिंट सेसंर को देगी।
इसके साथ ही ड्राइवर इस कार की फिंगरप्रिंट को स्कैन करके इग्निशन को टच करके ही स्टार्ट कर सकते है और वहीं यह तकनीक ड्राइवर की सहूलियत के हिसाब से ही ड्राइविंग की सुविधा देगी।
वहीं इस तकनीक से ड्राइवर की सीट अपनी आप ही एडजेस्ट हो जाएगी और इसकी मदद से आसानी से साइड व्यू मिरर एंगल को ठीक किया जा सकता है।
इस तकनीक की कार को सिर्फ कुछ ही मार्केट में पेश किया जाएगा और बाद में इसे धीरे-धीरे सभी मार्केट में उपलब्ध करवा दिया जाएगा। बता दें कि Hyundai अपनी गाड़ियों को ज्यादा आधुनिक बनाने के लिए तेजी से काम कर रहा है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Hyundai Hyundai SUV FingerPrint Technology hyundai fingerprint technology hyundai new technology Hyundai New SUV Launch hyundai santro hyundai i10 hyundai creta hyundai car hyundai i20 hyundai xcent hyundai eon hyundai verna hyundai showroom fingerprint technology ppt fingerprint technology pdf fingerprint technology history fingerprint technology seminar ppt fingerprint technology seminar report fingerprint technology slideshare fingerprint technology in mobile phone fingerprint technology ieee paper Autom