अगर आपका मेमोरी कार्ड हो गया है खराब, ना हो परेशान, बस इन तरीकों से करें ठीक
आज के समय में सभी लोग स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं, इसके साथ ही ज्ययादातर लोग अपने स्मार्टफोन में मेमोरी कार्ड का इस्तेमाल करते है। इन कार्ड्स की मदद से यूजर्स अपनी मौजूदा निजी फोटोज सेव रखते है।

आज के समय में सभी लोग स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं, इसके साथ ही ज्ययादातर लोग अपने स्मार्टफोन में मेमोरी कार्ड का इस्तेमाल करते है। इन कार्ड्स की मदद से यूजर्स अपनी मौजूदा निजी फोटोज, वीडियोज के साथ डॉक्यूमेंट्स को सुरक्षित रखते है।
लेकिन कई बार ऐसा होता हैं कि मेमोरी कार्ड खराब हो जाता हैं और लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। आज हम आपको ऐसी जानकारी देने वाले हैं, जिसकी मदद से यूजर्स आसानी से अपने खराब मेमोरी कार्ड को सही कर सकते है। आइए जानते हैं इसके बारे में........
ये भी पढ़े: OnePlus 6T स्मार्टफोन लॉन्च, जानें कीमत और खास फीचर्स
ऐसे करें मेमोरी कार्ड को रिपेयर
1. सबसे पहले यूजर्स को अपना खराब मेमोरी कार्ड कंप्यूटर या लैपटॉप से कनेक्ट करना होगा। इसके लिए यूजर्स कार्ड को कनेक्ट करने के लिए कार्ड रीडर का इस्तेमाल कर सकते है।
2. इतना करने के बाद यूजर्स को Ctrl+R प्रेस करना होगा। अब एक नई विंडो यूजर्स की स्क्रीन पर आएगी, जिसमे यूजर्स को CMD लिखकर एंटर करना होगा।
3. अब यूजर्स को अपने मेमोरी कार्ड का नाम एंटर करना होगा, अब एक उदाहरण देकर आपको समझाते हैं, जैसे कि आपके मेमोरी कार्ड का नाम L: है तो L: टाइप कर एंटर करना होगा। इसके बाद फॉर्मेट L: टाइप करके एंटर करना होगा।
ये भी पढ़े: रेलवे चेयरमैन अश्विनी लोहानी ने इंजन रहित ट्रेन से उठाया पर्दा, खास तकनीक से हैं लैस, जानें खुबियां
4. आखिर में यूजर्स के पास एक कंफर्मेशन मैसेज आएगा, जिसमें हां के लिए Y और न के लिए N को एंटर करना होगा। जब यूजर्स इस विंडो में Y एंटर करते है, तो उनका मेमोरी कार्ड फॉर्मेट हो जाएगा।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- damage memory card fix damage memory card memory card recover memory card how to fix memory card memory card reader memory card camera memory card phone memory card switch memory card walmart memory card reader iphone Tech Tips Tech Guide Technology Gadget News India News खराब मेमोरी कार्ड ऐसे करें ठीक खराब मेमोरी कार्ड मेमोरी कार्ड टेक टिप्स टेक खबर टेक न्यूज ग