फ्री वाई-फाई का पता लगाना होगा आसान, बस अपनाने होंगे ये खास तरीके
देश में इंटरनेट की कीमत बहुत कम हो गई है, जिसकी वजह से अब ज्यादातर लोगों में इंटरनेट की रीच बढ़ गई है। लेकिन अब भी लोग फ्री की चीजों का फायदा उठाते है।

देश में इंटरनेट की कीमत बहुत कम हो गई है, जिसकी वजह से अब ज्यादातर लोगों में इंटरनेट की रीच बढ़ गई है। लेकिन अब भी लोग फ्री की चीजों का फायदा उठाते है। वहीं लोग जब भी बाहर जाते है, तो फ्री के वाई-फाई को खोजते है।
ये भी पढ़े: एक बार फिर डॉलर के मुकाबले रुपए में आई गिरावट, 150 अंक गिरा सेंसेक्स
ज्यादातर फ्री वाई-फाई रेलवे स्टेशन के साथ सार्वजनिक स्थानों में होते है और साथ ही सरकार भी लोगों को यह सुविधा दे रही है। कई बार ऐसा होता हैं कि हम कहीं जाते हैं और इंटरनेट की जरूरत पड़ जाती है, तो हम उन लोगों के लिए ऐसे तरीकों की जानकारी देने वाले है।
इस जानकारी की मदद से लोग आसानी से फ्री वाई-फाई को सर्च कर सकते है। आईए जानते है इसके बारे में....
Wefi
इस ऐप की मदद से लोग आसानी से आसपास के वाई-फाई की जानकारी हासिल कर सकते है। वहीं अगर यह ऐप यूजर्स के फोन हैं तो यह ऐप अपनेआप फ्री वाई-फाई से फोन को कनेक्ट कर देगा।
लोग इस ऐप के जरिए भी फ्री वीई-फाई का पता लगा सकते है। सबसे पहले यूजर्स को इस ऐप के राइट साइड में तीन डॉट पर क्लिक करना होगा और इसके बाद फाइंड वाई-फाई पर क्लिक करना होगा। इसके बाद यह ऐप अपने आप फ्री वाई-फाई की लिस्ट दे देगा।
ये भी पढ़े: Whatsapp टच आइडी और फेसआईडी फीचर को जल्द करेगा पेश, ऐसे करेगा काम
Instabridge
लोग इस ऐप की मदद से फ्री वाई-फाई को कनेक्ट कर सकते है। वहीं यह ऐप सबसे तेज फ्री वाई फाई को फोन से सीधा कनेक्ट करता है। इसके साथ ही अगर कोई फ्री वाई-फाई नहीं मिलता हैं तो यह ऐप मोबाइल नेटवर्क को ऑन कर देता है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- wifi free wifi how to find free wifi find free wifi Free Internet Facebook Instabridge Wefi wifi tips Internet Users free wifi apps facebook log in facebook lite facebook download facebook video download facebook app facebook icon facebook com login facebook sign up free wifi near me free wifi password recovery free wifi in delhi airport free wifi app free wifi password Technology Tech Tips Tech Guide Gadget News India News वाई-फाई फ्री वाई-फाई फ्री वाई-फा�