Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

अब आप भी अपने स्मार्टफोन को बना सकते है वायरलैस माउस, जानें पूरा प्रोसेस

टेक्नोलॉजी इतनी एडवांस हो गई है कि ज्यादातर गैजेट्स वायरलैस हो गए है। इसके साथ ही आज के समय में लोग लैपटॉप और कंप्यूटर उपयोग करते है।

अब आप भी अपने स्मार्टफोन को बना सकते है वायरलैस माउस, जानें पूरा प्रोसेस
X

टेक्नोलॉजी इतनी एडवांस हो गई है कि ज्यादातर गैजेट्स वायरलैस हो गए है। इसके साथ ही आज के समय में लोग लैपटॉप और कंप्यूटर उपयोग करते है, जिसमें उन्हें कीबोर्ड के साथ माउस को इस्तेमाल करते है। वहीं इन गैजेट्स को वायर के जरिए कंप्यूटर से जुड़े रखना पड़ता है और यह सभी चीजे एक ही जगह रहती है।

वहीं दूसरी तरफ मार्केट में वायरलैस माउस के साथ कीबोर्ड भी आ चुके है, लेकिन इन गैजेट्स की कीमत बहुत ज्यादा है। ऐसे में हम आपको ऐसी जानकारी देने वाले है, जिसकी मदद से आप आसानी से अपने स्मार्टफोन को वायरलैस माउस में बदल सकते है। आइए जानते है इसके बारे में.......

कहीं आपका फोन तो नहीं हो रहा ट्रेप, TRAI देगी जवाब- जानें कैसे

ऐसे स्मार्टफोन को वायरलैस माउस में बदले

1. स्मार्टफोन को वायरलैस माउस में बदलने के लिए यूजर्स को एक ऐप को डाउनलोड करना होगा। जिसका नाम Keyboard App AndroMouse 3.0 है। वहीं यूजर्स को इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है।

2. इसके बाद यूजर्स को इस ऐप को कंप्यूटर में डाउनलोड करना होगा और ओपन करना होगा। इसके बाद यूजर्स को आईपी एड्रैस दिखाई देगा। इसको नोट करना होगा और फोन में ऐप क ओपन करना होगा।

इसके बाद यूजर्स को दो ऑप्शन दिखाई देंगे, जिसमें वाईफाई और ब्लूटूथ शामिल है। इसमें यूजर्स को वाई फाई को चुनना होगा।

अलविदा 2018: TRAI की रिपोर्ट से हुआ खुलासा, Jio बनी सबसे बेस्ट डेटा सर्विस देने वाली कंपनी

3. इसके बाद यूजर्स को आईपी एड्रैस को ऐप में एंटर कर दे और इसके बाद यूजर्स अपने स्मार्टफोन को वायर लैस के रुप में इस्तेमाल कर सकते है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story