Jio बनी देश की दिग्गज टेलीकॉम कंपनी, Airtel और Vodafone जैसी टेलीकॉम कंपनियों को पछाड़ा
यह साल देश की दिग्गज टेलीकॉम कंपनी Jio के लिए बेहद ही खास रहा है। इस साल जियो अपने यूजर्स के लिए कई तरह के ऑफर्स पेश किए है और साथ ही कई तरह की स्कीम्स को भी पेश किए है।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 8 Dec 2018 12:01 AM GMT
यह साल देश की दिग्गज टेलीकॉम कंपनी Jio के लिए बेहद ही खास रहा है। इस साल जियो अपने यूजर्स के लिए कई तरह के ऑफर्स पेश किए है और साथ ही कई तरह की स्कीम्स को भी पेश किए है।
कंपनी ने अपने यूजर्स के लिए जियोफोन के साथ हंगामा ऑफर को पेश किए है। वहीं दूसरी तरफ यूजर्स को भी इन ऑफर्स और स्कीम्स से बहुत फायदा हुआ है। इतना ही नहीं इस जियो ट्राई के रिपोर्ट में डेटा के मामले में सबसे टॉप पर बना रहा है और एयरटेल के साथ कई टेलीकॉम कंपनियों को पछाड़ा है।
Trai की रिपोर्ट के अनुसार, Jio ने नेशनल की एवरेज में 4G डाउनलोड स्पीड में देश की दिग्गज दूसरी टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल से दोगुनी स्पीड दी है। जियो की स्पीड 9.5 एमबीपीएस दर्ज की गई है। वहीं इस रिपोर्ट की पुष्टि देश की टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी ट्राई ने की है।
ओपन सिंग्नल की तरफ से कि गई स्टडी के मुताबिक, जून से 1 अगस्त 2018 तक एयरटेल को सबसे तेज 4g बताया गया था, लेकिन अब ट्राई के रिपोर्ट से खुलासा किया है कि जियो ही देश में सबसे तेज स्पीड से लोगों को इंटरने की सर्विस देता है और इसके साथ ही जियो ने पहला स्थान हासिल किया है।
बता दें कि ट्राई की रिपोर्ट के अनुसार, आइडिया और वोडाफोन की एवरेज डाउनलोड स्पीड 6.4 और 6.6 Mbps है। अगर अपलोड स्पीड की बात करें तो इस मामले में आईडिया ने एक बार फिर बाजी मारी है और आइडिया की स्पीड 5.9 एमबीपीएस है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Year Ender 2018 Happy New Year 2019 TRAI Jio Airtel Vodafone Telecom Companies TRAI Report trai report number trai report on dth trai report on teledensity trai report spam trai report 2017 pdf trai report on jio speed trai report spam calls trai report 2016 Technology Telecom News India News Year Ender News अलविदा 2018 हैपी न्यू इयर 2019 ट्राई जियो एयरटेल वोडाफोन गैजेट खबर ताजा खबर लेटेस्
Next Story