Instagram पर नहीं करना होगा टाइप, रिकॉर्ड करके भेजे मैसेज, फॉलो करें स्टेप्स
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म अपने यूजर्स को उनके दोस्तों के साथ परिजनों से जोड़ने के लिए नए-नए तरीके दे रहा है। इसके लिए ये प्लेटफॉर्म फेक क्राउन के साथ पिक्चर्स भेजना हो या खुद का वीडियो कार्टून वर्जन बनाकर सेंड करना हो।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 29 Dec 2018 9:42 PM GMT
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म अपने यूजर्स को उनके दोस्तों के साथ परिजनों से जोड़ने के लिए नए-नए तरीके दे रहा है। इसके लिए ये प्लेटफॉर्म फेक क्राउन के साथ पिक्चर्स भेजना हो या खुद का वीडियो कार्टून वर्जन बनाकर सेंड करना हो।
साथ ही दिग्गज कंपनियां आपको अपने दोस्तों या परिजनों से कनेक्ट करने के लिए नए तरीके ईजाद कर रही है। इस कड़ी में इंस्टाग्राम ने डायरेक्ट मैसेज को पर्सनाइलज करने के लिए नया तरीका पेश किया है।
इस नए तरीके के तहत कंपनी यूजर्स को एक मिनट का वॉयस मैसेज रिकॉर्ड करने की सुविधा दे रही है। आज हम आपको बताएंगे कि कैसे आप अपना वॉयस मैसेज को रिकॉर्ड कर सकते है। आइए जानते है इसके बारे में....
ऐसे करें वॉयस मैसेज रिकॉर्ड
1. सबसे पहले यूजर्स को गूगल प्ले स्टोर से अपडेट करना होगा।
2. फिर इंस्टाग्राम को ओपन करना होगा और फिर यूजर्स को लेफ्ट साइड में स्वाइप करना होगा। मैसेज बॉक्स यूजर के सामने आ जाएगा।
3. इस बॉक्स में यूजर्स को माइक्रोफोन का ऑप्शन दिखाई देगा। इसपर यूजर्स को लॉन्ग टैप करना होगा और फिर मैसेज को रिकॉर्ड करना होगा। इसके बाद यूजर का मैसेज रिकॉर्ड हो जाएगा और सेंड हो जाएगा।
4. अगर यूजर्स का मैसेज सही से नहीं रिकॉर्ड हुआ है, तो उसपर लॉन्ग टैप करके मैसेज को डिलीट भी कर सकते है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Instagram Instagram voice message feature facebook Instagram new update whatsapp whatsapp voice message feature instagram voice message update instagram voice message feature instagram voice message android instagram voice message working instagram voice message iphone Computers Technology Science Technology Tech guide Gadget News Haribhoomi Haribhoomi News India News इंस्टाग्राम इंस्टाग्राम न्यू फीचर इंस्टाग्राम वॉ�
Next Story