अब Google बताएगा फोन में क्या कर रहे है आपके बच्चे, जानें पूरा प्रोसेस
दुनिया की दिग्गज सर्च इंजन कंपनी Google अपने यूजर्स के लिए हर तरह के फीचर्स को लॉन्च करती है। इस कड़ी में अब गूगल ने ऐसा फीचर लॉन्च किया है।

दुनिया की दिग्गज सर्च इंजन कंपनी Google अपने यूजर्स के लिए हर तरह के फीचर्स को लॉन्च करती है। इस कड़ी में अब गूगल ने ऐसा फीचर लॉन्च किया है, जिसकी मदद से आप आसानी से अपने बच्चों की हर हरकत पर नजर रख पाएंगे।
Google ने यूजर्स के लिए नया ऐप Family Link पेश किया है और इस ऐप को खास तौर पर पेरेंट्स के लिए बनाया है। साथ ही पेरेंट्स इस ऐप की मदद से अपने बच्चों पर नजर रख सकते है।
इससे पहले 2017 में अमेरिका में लॉन्च किया था, लेकिन अब भारत में इसको लॉन्च कर दिया है। आइए जानते है, इसके बारे में....
Xioami Mi Play ने लॉन्च होते ही बना डाला गिनेस वर्ल्ड रेकॉर्ड, जानें इसके बारे में
इस ऐप की मदद से पैरेंट्स अपने बच्चों के फोन्स की महीने की रिपोर्ट हासिल कर सकते है। साथ ही रिपोर्ट के हिसाब से बच्चों के इंटरनेट को इस्तेमाल करने पर भी कंट्रोल कर सकते है।
वहीं इस ऐप की मदद से बच्चों के फोन को लॉक भी कर सकते है। यह ऐप एंड्रोइड नॉगट और इससे अपग्रेड वर्जन पर काम करता है। आइए जानते है इसके कुछ खास फीचर्स..
1. इस ऐप की मदद से पेरेंट्स अपने बच्चों को अच्छा कंटेंट देखने के लिए प्रेरित कर सकते है और साथ ही उनके ऐप के इस्तेमाल को भी मैनेज कर सकते है।
2. इस ऐप की मदद से आप अपने बच्चों की लोकेशन का पता लगा सकते है और जान सकते है कि वे कहां है।
3. इस ऐप की मदद से पेरेंट्स अपने बच्चों की स्क्रीन टाइम को सेट कर सकते है।
Best Prepaid Plans / कम कीमत में Airtel और Vodafone दे रहे है ज्यादा डेटा, ऐसे उठाएं लाभ
4. इस ऐप की मदद से पेरेंट्स आसानी से अपने बच्चों की हर एक हरकत पर नजर रख सकते है और साथ ही कंट्रोल कर सकते है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Google Google App Family Link Family Link App Google Family Link App Google Play Store Android Apps google apps google app download google app download free google app engine google app maker google apps store google app updatem google apps list google app pc family link app free download family link app google family link app android family link apple family link app iphone family link app uk family link app reviews Tech Guide Technology Gadget News India News गूगल गूगल ऐप फैमल�