Google ने Google Plus को बंद करने के किया ऐलान, लीक हो सकते हैं 5 लाख यूजर्स के पर्सनल अकांउट, जानें पूरा मामला

Google ने Google Plus को बंद करने के किया ऐलान, लीक हो सकते हैं 5 लाख यूजर्स के पर्सनल अकांउट, जानें पूरा मामला
X
दुनिया की दिग्गज सोशल मीडिया कंपनी Fcebook तो पहले से ही यूजर्स के डाटा लीक के मामलो में फसी थी, लेकिन अब इसके साथ ही दिग्गज सर्च इंजन कंपनी Google भी डाटा लीक मामले में फसती नजर आ रही हैं।

दुनिया की दिग्गज सोशल मीडिया कंपनी Fcebook तो पहले से ही यूजर्स के डाटा लीक के मामलो में फसी थी, लेकिन अब इसके साथ ही दिग्गज सर्च इंजन कंपनी Google भी डाटा लीक मामले में फसती नजर आ रही हैं।

इसके साथ ही हैंकिंग का खतरा गूगल के Google Plus पर भी आया हैं। इसके साथ ही गूगल ने कहा हैं कि उनके करीब 5 लाख गूगल प्लस अकाउंट में बग पाया गया हैं, जिसकी वजह से डाटा लीक हो सकता हैं।

ये भी पढ़े: इस गैजेट की मदद से कर पाएंगे वर्चुअल कीबोर्ड पर टाइपिंग, जानें कैसे

इस बग की वजह से गूगल अपनी सोशल मीडिया साइट गूगल प्लस को कुछ समय के लिए बंद कर रही हैं। इसके साथ ही रिपोर्ट के अनुसार, गूगल ने अब तक यह नहीं बताया हैं कि सुरक्षा की वजह से नहीं बताया हैं कि यह बग कैसा है और क्या हुआ हैं।

एक रिपोर्ट के अनुसार, एक सॉफ्टवेयर की गलती की वजह से बाहरी सॉफ्टवेयर डेवलपर्स को प्राइवेट गूगल प्लस प्रोफाइल का ऐक्सेस मिल गया था। जिसकी वजह से डाटा 2015 से मार्च 2018 तक का था। लेकिन आंतरिक जांच के बाद इसे कंपनी ने फिक्स कर लिया है।

गूगल के अनुसार, प्रभावित डाटा में ऑप्शन गूगल प्लस प्रोफाइल में दिए गए नाम, ईमेल, व्यवसाय, जेंडर और ऐज जैसे पर्सनल डाटा शामिल हैं। गूगल ने कहा है कि हमें ऐसा कोई भी प्रमाण नहीं मिला है, जो कि डेवेलपर इस बग यानी गलती की जानकारी रखता है या फिर उन्होंने इसका गलत उपयोग किया है।

हमे इस बात का भी कोई भी सबुत नहीं मिला है कि किसी प्रोफाइल डाटा का गलत उपयोग हुआ है।

ये भी पढ़े: Facebook Messenger को जल्द मिलेगा वॉयस कमांड ऐप, यूजर्स को होगा बहुत फायदा, जानें इसके बारे में

गूगल के अनुसार, डाटा लीक होने का खतरा करीब 5 लाख यूजर्स के अकाउंट पर था। बता दें कि गूगल ने गूगल प्लस को सिर्फ यूजर्स के लिए बंद किया है, लेकिन एंटरप्राइज यूजर्स के लिए गूगल प्लस अभी भी चालू हैं और वे इसे इस्तेमाल कर सकते हैं।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story