Google के यूजर्स आसानी से कर पाएंगे हिस्ट्री डिलीट, बस करना होगा यह काम
दूनिया की सबसे बड़ी सर्च इंजन कंपनी Google ने अपने यूजर्स के लिए हिस्ट्री डिलीट करने का नया तरीका इजात किया है। इसके साथ ही लोग लंबे तरीके से कंप्यूटर और फोन में कुछ सीक्रेट ब्राउजिंग करने के बाद यूजर अपनी सर्च हिस्ट्री डिलीट कर देते हैं।

दूनिया की सबसे बड़ी सर्च इंजन कंपनी Google ने अपने यूजर्स के लिए हिस्ट्री डिलीट करने का नया तरीका इजात किया है। इसके साथ ही लोग लंबे तरीके से कंप्यूटर और फोन में कुछ सीक्रेट ब्राउजिंग करने के बाद यूजर अपनी सर्च हिस्ट्री डिलीट कर देते हैं।
अगर जो यूजर्स सर्च हिस्ट्री को सर्वर में से हमेशा के लिए डिलीट करना चाहते थे, उनके लिए गूगल ने एक नया तरीका निकाला है।
ये भी पढ़े: OnePlus 6T स्मार्टफोन लॉन्च, जानें कीमत और खास फीचर्स
इसके लिए यूजर्स को माय एक्टिविटी पेज पर जाना होगा। लेकिन यूजर्स के लिए माय एक्टिविटी पेज तक पहुंचना काफी मुश्किल साबित होता था। अब गूगल ने इस पेज तक पहुंचे का तरीका आसान कर दिया है। इसके लिए गूगल अपने क्रोम वेब और मोबाइल के लिए नया अपडेट रोलआउट करने जा रहा है, जिसमें यह अपडेटेड फीचर मिलेंगा।
गूगल की दुनिया में यूजर को ‘माय अकाउंट’ देखने के लिए पहले क्रोम ब्राउजर में जीमेल अकाउंट लॉगइन करना पड़ता था। रिपोर्ट के अनुसार अब क्रोम ब्राउजर में नया ऑप्शन आएगा, जिस पर टैप करने से यूजर सीधा ही माय अकाउंट पेज पर पहुंच जाएगा। साथ ही अपनी सर्च की गई हिस्ट्री को भी डिलीट कर सकता है।
Gmail के जरिए पहुंच सकते है माय एक्टिविटी पेज पर
अगर यूजर्स को जीमेल की मदद से माय अकाउंट में जाना हैं, तो सबसे यूजर्स को क्रोम ब्राउजर में अपना जीमेल अकाउंट ओपन करना होगा।इसके बाद यूजर्स दाईं तरफ की ओर ऊपर की तरफ दिए गए प्रोफाइल फोटो पर टैप करना होगा।
ऐसा करने के बाद यूजर्स को माय अकाउंट का ऑप्शन दिखाई देगा, जिस पर टैप करना होगा। अब जो नई विंडो ओपन होगी उसमें यूजर्स को नीचे की तरफ ‘माय एक्टिविटी‘ लिखा दिखाई देगा।
इस माई एक्टिविटी पर टैप करने के बाद एक और विंडो ओपन होगी। इसके बाद यूजर्स की स्क्रीन में ओपन होगी उसमें आपके द्वारा सर्च किया गया सभी कंटेंट यानी हिस्ट्री आसानी दिखाई देगी।
इस तकनीक से करें डिलीट
यूजर्स की हिस्ट्री माय एक्टिविटी के जरिए ट्िवटर या फेसबुक की टाइम लाइन की तरह दिखती है। इस हिस्ट्री को डिलीट करने के कई सारे तरीके है। पहला तो यह कि यूजर जिस कंटेंट को डिलीट करना चाहते हैं, उसके ऊपर तीन पोइंट दिखाई देंगे, जिनपर टैप करने के बाद डिलीट और डिटेल्स का ऑप्शन ओपन होगा।
ये भी पढ़े: रेलवे चेयरमैन अश्विनी लोहानी ने इंजन रहित ट्रेन से उठाया पर्दा, खास तकनीक से हैं लैस, जानें खुबियां
इन सर्च हिस्ट्री को डिलीट करने के लिए इसपर टैप करना होगा। अगर यूजर्स को पूरे एक दिन की हिस्ट्री को डिलीट करना होगा, तो सबसे ऊपर अंग्रेजी में ‘टुडे’ लिखा दिखाई देगा। टुडे के पास दिए गए तीन ऑप्शन दिखाई देंगे, उन पर टैप करने के बाद डिलीट का ऑप्शन आएगा, जिसपर टैप करके डिलीट किया जा सकता है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Google Browser GoogleChrome Easy To DeleteSearch History Google Chrome Browser New Feature Review History google chrome store google chrome.dmg google chrome update google chrome extensions google chrome login google chrome download Tech Guide Technology Gadget News India News गूगल ब्राउजर गूगल क्रोम नए फीचर्स गूगल हिस्ट्री गूगल सर्च हिस्ट्री गूगल क्रोम ब्राउजर ट�