Google जल्द कर सकता हैं स्मार्ट गार्मेंट लॉन्च, जानें क्या होगा इसमें खास
दुनिया की दिग्गज सर्च इंजन Google केवल स्मार्टफोन्स, स्पीकर और सॉफ्टवेअर्स को बेहतर बनाने के साथ लेटेस्ट टेक्नोलॉजी को बनाने के लिए भी जाना जाता है। इसके साथ ही गूगल अलग-अलग कैटिगरी के नए गैजट्स को भी डिवेलप कर रहा हैं।

दुनिया की दिग्गज सर्च इंजन Google केवल स्मार्टफोन्स, स्पीकर और सॉफ्टवेअर्स को बेहतर बनाने के साथ लेटेस्ट टेक्नोलॉजी को बनाने के लिए भी जाना जाता है। इसके साथ ही गूगल अलग-अलग कैटिगरी के नए गैजट्स को भी डिवेलप कर रहा हैं और उस पर खास काम भी कर रहा है।
गूगल ने 'इंटरेक्टिव गार्मेंट' के लिए भी पेटेंट हासिल कर चुका है। वहीं कंपनी का कहना है कि लोगों की प्रतिदिन की लाइफ में इस तरह के स्मार्ट कपड़ों को ठीक उसी तरह जोड़ा जाए, जिस तरह स्मार्टफोन्स जुड़ चुके हैं।
ये भी पढ़े: अब फ्री में स्मार्टफोन पर बिना डेटा के देख सकते हैं लाइव टीवी, जानें कैसे
पेटेंट के अनुसार, गूगल अपने स्मार्ट कपड़ों में केवल एक पॉइंट नहीं बल्कि कई पॉइंट्स के जरिए फीडबैक देगा, जिससे यूजर फील भी नहीं कर पाएंगे। कुछ मामलों में यह स्मार्ट गार्मेंट यूजर के सेंसिटिव पार्ट पर छुए जाने के बारे में भी नोटिफिकेशन देंगे। पेटेंट में आगे कहा है कि इस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल जैकेट, शर्ट और पैंट्स में किया जाएगा।
गूगल अपने इंटरेक्टिव गार्मेंट में एक फीडबैक मेकेनिज्म के साथ ही कुछ वाइब्रेशन सोर्स देगा, जो कि यूजर को छोटी जानकारी का नोटिफिकेशन देगा। गूगल के लिए यह कोई नया काम नहीं है।
ये भी पढ़े: अब फ्री में स्मार्टफोन पर बिना डेटा के देख सकते हैं लाइव टीवी, जानें कैसे
बता दें कि बीते साल ही गूगल ने गार्मेंट निर्माता कंपनी लेवाइस की मदद से 'कम्यूटर ट्रकर जैकेट' लॉन्च की थी। इस जैकेट में गूगल ने टच सेंसिटिव फीचर दिया था, जिसकी मदद से यूजर म्यूजिक प्लेबैक कंट्रोल के साथ कई ओर जानकारियां हासिल कर सकते है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Google smart garment Smart clothing google working on smart garment Google soon launch smart garment smart jacket google drive google accounts google adwords google apps google adsense google activity google news Tech Guide Tech Tips Technology Gadget News India News गूगल स्मार्ट गार्मेंट स्मार्ट क्लोथिंग गूगल जल्द लॉन्च करेगा स्मार्ट गार्मेंट स्मार्टफोन�