Google ने पेश किए कुछ नए और खास फीचर्स, यूजर्स की करेंगे मदद, जानें खासियत
दुनिया की दिग्गज सर्च इंजन कंपनी Google अपने यूजर्स को ज्यादा से ज्यादा सुविधा देने के लिए एक से बड़कर एक ऐप्स को लॉन्च किए है। इसके साथ ही गूगल ने जी सूइट ऐप को भी पेश किया हैं।

दुनिया की दिग्गज सर्च इंजन कंपनी Google अपने यूजर्स को ज्यादा से ज्यादा सुविधा देने के लिए एक से बड़कर एक ऐप्स को लॉन्च किए है। इसके साथ ही गूगल ने जी सूइट ऐप को भी पेश किया हैं, जिसमें डॉक्स, शीट्स, स्लाइड्स के साथ कई ऐसे टूल्स हैं।
जो कि यूजर्स के बेहद काम आए है। वहीं दूसरी तरफ लाखो लोग अपने कम्पयूटर के साथ मोबाइल पर ज्यादा उपयोग करते है।
ये भी पढ़े: ऐसे खुलेगा SBI में पीपीएफ का खाता, जानें पूरी जानकारी
अब यूजर्स आसानी से एक सिंगल यूआरएल की मदद से गूगल के इन टूल्स की नई फाइल पर आसानी काम कर सकते हैं। गूगल ने इसकी जानकारी ट्विटर सांझा की है, जिसमें कहा हैं कि अब यूजर्स एक नया टैब खोलकर केवल ‘docs.new’, ‘doc.new' या ‘document.new’ टाइप करके, एक नई डॉक्युमेंट खुल जाएगा और उस पर आप काम आसानी से कर पाएंगे।
इस फीचर की मदद से यूजर्स का टाइम भी बचेगा और यूजर्स बिना ज्यादा क्लिक करे केवल सेकंड्स में गूगल के इन टूल्स पर आसानी से काम कर पाएंगे।
गूगल इससे पहले किसी अन्य फाइल से गूगल डॉक्स में इमेज या चार्ट ऐड करने के लिए भी नए तरीके पेश किए थे। यूजर्स ‘Explore’ फीचर की मदद से ऐसा आसानी से कर सकते हैं। गूगल के यूजर्स जिस फाइल पर बिना किसी दिक्कत से काम कर सकते हैं।
बता दें कि गूगल ने हाल ही के दिनों में जीमेल ऐप के लिए ‘compose actions’ का फीचर लॉन्च किया था, जहां आप किसी थर्ड पार्टी क्लाउड स्टोरेज से बिना इंस्टॉल किए कोई भी फाइल अटैच कर सकते हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Google Blank Docs Google tools Google new features Gmail g suit google drive google accounts google adwords google alerts google assistant google apps google adsense google app store google activity gmail login mail gmail account login gmail.com log in gmail app gmail new account gmail sign out Tech Guide Technology Gadget News India News गूगल ब्लैंक डॉक्स गूगल टूल्स गूगल नए फीचर्स गूगल ऐप्स जी सूट गूगल