खुशखबरी: ग्राहकों के लिए खास मौका, Vivo का स्मार्टफोन मिल रहे है Free में, ऐसे उठाएं लाभ
दिवाली के खास अवसर पर स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo ने बंपर सेल का आयोजन किया है। इसके साथ ही कंपनी ने इस सेल को हंड्रेड परसेंट हैप्पीनेस ऑफर का नाम दिया है।

दिवाली के खास अवसर पर स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo ने बंपर सेल का आयोजन किया है। इसके साथ ही कंपनी ने इस सेल को हंड्रेड परसेंट हैप्पीनेस ऑफर का नाम दिया है और ग्राहकों को भी इस सेल का बहुत फायदा होगा।
ये भी पढ़े: ऐसे खुलेगा SBI में पीपीएफ का खाता, जानें पूरी जानकारी
इसके साथ ही कंपनी अपने स्मार्टफोन्स पर खास डिस्काउंट्स के साथ खास ऑफर्स दे रही है। कंपनी ग्राहकों को अपने फोन वीवो नेक्स को फ्री में खरीदने का मौका दे रही है। साथ ही कंपनी वीवो वीएक्स 2 पर 100 प्रतिशत तक का कैशबैक ऑफर दे रही है।
Vivo ने इस सेल के लिए बजाज फिनसर्व के साथ पार्टनरशिप की है। इसके साथ ही अगर ग्राहक वीवो के फोन को ऑनलाइन स्टोर से खरीदते है, तो उन्हें लाभ हो सकता है। इतना ही नहीं कंपनी अपने फोन्स की खरीदी पर 100 प्रतिशत का कैशबैक भी दे रही है। साथ ही यह सेल 15 नंवबर तक चलेगी।
अगर ग्राहक वीवो वी11 प्रो, वीवो वी11, वीवो वीX21 और वीवी नेक्स में से कोई सा भी फोन खरीदते है, तो उन्हें 100 प्रतिशत का कैशबैक मिल सकता है। वहीं दूसरी तरफ लकी ड्रो स्कीम भी निकालेगी, जिसमें 110 लकी ग्राहकों को किसी भी एक फोन को फ्री में देगी।
ये भी पढ़े: अब फ्री में स्मार्टफोन पर बिना डेटा के देख सकते हैं लाइव टीवी, जानें कैसे
अगर ग्राहकों को 100 प्रतिशत का कैशबैक नहीं मिलता हैं, तो उन्हें 500 रुपए का कैशबैक तो मिल ही जाएगा। वहीं यह कैशबैक बजाज फिनसर्व और मोबिक्विक के वॉलेट के जरिए पेमेंट करने पर मिलेंगे।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Vivo Vivo Smartphones vivo mobile vivo offer vivo cashback offer vivo hundread percent happiness offer vivo v11 vivo nex vivo v11 pro Vivo sale vivobarefoot vivoactive 3 vivoactive hr vivotif vivo phone Discounts Offers Tech Guide Technology Gadget News Business News India News वीवो वीवो स्मार्टफोन्स वीवो मोबाइल वीवो नेक्स वीवो ऑफर्स डिस्काउंट्स बिग ऑफर्स टेक टिप�