Google ने अपना अब तक का सबसे बेस्ट फीचर किया रोलआउट, आसानी से ढूंढेगा खोया फोन
दुनिया की दिग्गज सर्च इंजन कंपनी Google ने अपने यूजर्स के लिए एक बेहद ही खास फीचर को रोलआउट किया है। इस फीचर के जरिए लोगों को भी बहुत फायदा होने वाला है।

दुनिया की दिग्गज सर्च इंजन कंपनी Google ने अपने यूजर्स के लिए एक बेहद ही खास फीचर को रोलआउट किया है। इस फीचर के जरिए लोगों को भी बहुत फायदा होने वाला है और इसकी मदद से स्मार्टफोन सिक्योर हो जाएगा।
अगर आपको Whatsapp पर किसी ने कर दिया है ब्लॉक, तो इस इस तरह भेजे मैसेज
गूगल ने स्मार्टफोन को लेकर एक सर्विस शुरू की थी, जिसका नाम फाइंड माय डिवाइस है। इस सर्विस के लिए कंपनी ने एक नया फीचर एड किया है। इसकी मदद से यूजर्स अपना खोया हुआ फोन आसानी से खोज सकते है।
इंडोर मैप्स की मदद से गूगल यूजर्स कुछ जगह जैसे हवाई अड्डे या मॉल्स का इंडोर व्यू देख सकते है। इस फीचर की मदद से यूजर्स आसानी से देख पाएंगे कि उन्होंने अपना फोन कहां छोड़ा था।
एक रिपोर्ट के अनुसार, गूगल अब तक यह जानकारी नहीं दी है कि यह फीचर किस इमारत का इंडोर मैप दिखाएगा, लेकिन गूगल प्ले स्टोर के ऐप पर यह फीचर हवाई अड्डे, मॉल्स के इंडोर मैप्स देखाएंगा।
आगे रिपोर्ट में कहा गया है कि जब तक यूजर खुद फोन को ढूंढ नहीं लेता है, तब तक यह फीचर फोन को लॉक रखेगा।
फाइंड माय डिवाइस ऐप के यूजर्स को उनके डिवाइस या स्मार्टफोन को उनकी वर्तमान के साथ अंतिम लोकेशन के आधार पर मैप दिखाता है, गूगल मैप्स पर स्मार्टफोन की सुरक्षा करने, साइलेंट मोड या लॉक होने के बाद भी पूरी आवाज में अलर्ट देने के साथ लॉक स्क्रीन पर कॉन्टैक्ट नंबर देखाता है।
आपकी इनकमिंग कॉल्स की सर्विस हो सकती हैं बंद, जानें इसके बारे में
बता दें कि गूगल ने इस फीचर को गूगल प्ले प्रोटेक्ट के तहत लॉन्च किया था और इससे स्मार्टफोन को सुरक्षित रखने की कोशिश की गई थी।
ऑटो-गैजेट की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Report Google Indoor Maps Indoor Maps Features indoor maps in google Search Engine Company google find my device feature Google Features google translate google map google photos google play google search google adwords google activity Smartphones Find My Device Feature Tech Guide Technology Gadget News India News रिपोर्ट गूगल इंडोर मैप्स इंडोर मैप्स गूगल सर्च इंजन कंपनी स्मार्टफोन्स फ�