अगर Whatsapp पर हो चुके हो ब्लॉक, तो ना हो परेशान, ऐसे करें मैसेज
दुनिया में हर एक व्यक्ति आज के समय में Whatsapp का इस्तेमाल करता है, इसके साथ ही भारत में व्हाट्सएप यूजर्स की संख्या 20 करोड़ से ज्यादा है।

दुनिया में हर एक व्यक्ति आज के समय में Whatsapp का इस्तेमाल करता है, इसके साथ ही भारत में व्हाट्सएप यूजर्स की संख्या 20 करोड़ से ज्यादा है। साथ ही यूजर्स पर्सनल से लेकर ऑफिशियल काम भी व्हाट्सएप पर करते है।
अभिजीत बोस भारत में Whatsapp के बने प्रमुख, मानी सारी मांग
लेकिन कई बार ऐसा होता है कि गलत मैसेज या फिर नारजगी की वजह से आपका दोस्त या परिजन आपको व्हॉट्सएप पर ब्लॉक कर देता है। लेकिन परेशान होने की जरूरत नहीं है, आज हम आपको बताएंगे कि कैसे आप मैसेज भेज सकते है। आइए जानते है इसके बारे में......
ऐसे भेजे मैसेज
इस ट्रिक को यूज करने के लिए यूजर्स को अपने दोस्त की मदद लेनी होगी। जिस यूजर्स ने आपको ब्लॉक किया है, उसके और आपके बीच एक और दोस्त रहेगा। इस ट्रिक की मदद से आप मैसेज भेज पाएंगे।
सबसे पहले यूजर का दोस्त को एक ग्रुप बनाना होगा, जिसमें एक दोस्त होगा और जिसने ब्लॉक किया वह भी होगा। इसके बाद आपका दोस्त आपको एड किया है।
इसके बाद आपका मित्र इस ग्रुप को छोड़ देगा।
आपकी इनकमिंग कॉल्स की सर्विस हो सकती हैं बंद, जानें इसके बारे में
इसके बाद आप और वो रहेगा जिसने आपको ब्लॉक किया है। इसके बाद आप अपनी बात रख सकते है और उसे मना भी सकते है।
ऑटो-गैजेट की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Whatsapp Whatsapp Block Whatsapp Message Blocked on Whatsapp Whatsapp Tricks Whatsapp Users whatsapp block list whatsapp block status whatsapp block quotes whatsapp block image whatsapp block status in hindi whatsapp apps whatsapp dp whatsapp download 2018 whatsapp number whatsapp attitude status whatsapp android stickers Tech Tips Tech Guide Technology Gadget News India News व्हॉट्सएप व्हॉट्सएप ब्लॉक व्हॉट्सएप मैसेज व्हॉट�