अगर आप भूल गए हैं अपना Gmail का पासवर्ड, तो ऐसे करें अकाउंट रिकवर
आज के समय में हर एक व्यक्ति Gmail का इस्तेमाल करता है, इसके साथ ही यूजर्स के अकाउंट पर उनके जरूरी मेल्स भी आते है। वहीं जीमेल भी अपने यूजर्स को आसान सा इंटरफेस देता है।

आज के समय में हर एक व्यक्ति Gmail का इस्तेमाल करता है, इसके साथ ही यूजर्स के अकाउंट पर उनके जरूरी मेल्स भी आते है। वहीं जीमेल भी अपने यूजर्स को आसान सा इंटरफेस देता है, जिसकी मदद से यूजर्स आसानी से इस्तेमाल कर पाते है।
लेकिन कई बार ऐसा होता है कि यूजर्स अपने Google के Account या फिर Gmail का पासवर्ड भूल जाते है, ऐसे में उनको परेशानी का सामना करना पड़ता है। यह परेशानी जब आती है, जब यूजर्स अपना अकाउंट बहुत समय बाद ओपन करते है।
WhatsApp पर भेज रहे हैं बच्चों की आपत्तिजनक वीडियो, तो कंपनी उठाएगी कड़े कदम
आज हम आपको ऐसी जानकारी देंगे, जिसकी मदद से आप आसानी से अपने Google Account या Gmail के अकाउंट को रिकवर कर पाएंगे। आइए जानते है इसके बारे में...
ऐसे करें Google Account या Gmail के अकाउंट को रिकवर
1. सबसे पहले यूजर्स को जीमेल के लॉगइन पेज पर जाना होगा और इसके बाद Forgot Password पर टैप करना होगा।
2. अगर यूजर्स को अपना पुराना पासवर्ड याद हो तो उसको एक बार फिर से एंटर करें। अगर नहीं होता है तो इसके लिए Try Another Way का ऑप्शन चुने।
3. इतना करने के बाद गूगल यूजर्स से फोन नंबर पर वेरिफिकेशन के लिए नोटिफिकेशन भेजेगा, जो कि अकाउंट से जुड़ा होगा।
4. इसके बाद गूगल एक बार फिर यूजर्स से पुछेगा कि क्या ऐसी आईडी है, जो कि गूगल के अकाउंट से लिंक करती हो। अगर ऐसी आईडी है, तो इसपर वेरिफिकेशन के लिए कोड भेजा जाएगा।
5. इसके बाद यूजर्स को गूगल के डायलॉग बॉक्स में जाकर वेरिफिकेशन कोड को एंटर करना होगा।
अलविदा 2018: TRAI की रिपोर्ट से हुआ खुलासा, Jio बनी सबसे बेस्ट डेटा सर्विस देने वाली कंपनी
6. यूजर्स जब इस प्रोसेस को पूरा कर लेंगे, तो उनका अकाउंट रिकवर हो जाएगा।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Gmail Google Account Gmail Password Google Account Recover google gmail google account gmail login mail gmail sign in gmail id gmail password forgot gmail account gmail password forgot recover gmail password forgot in hindi gmail password forgot change gmail password change gmail password forgot gmail password change in mobile gmail password cracker gmail password forgotten gmail password finder gmail password change kaise kare Technology Tech Guide Gadget News India News गूगल गूग�