सावधान! आने वाले 48 घंटो तक इंटरनेट रहेगा बंद
इंटरनेट यूजर्स के लिए बुरी खबर आई है कि आने वाले 48 घंटो तक के लिए इंटरनेट की सेवा नहीं मिलेगी और लोगों को इसकी वजह से परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

इंटरनेट यूजर्स के लिए बुरी खबर आई हैं, कि अगले आने वाले 48 घंटो तक के लिए इंटरनेट की सेवा नहीं मिलेगी और लोगों को इसकी वजह से परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। दुनियाभर में अगले 48 घंटो के दौरान इंटरनेट पूरी तरह से बंद हो सकता हैं।
मुख्य डोमेन सर्वर्स अगले कुछ घंटो तक रुटीन मेंटनेंस के लिए जाएगा, जिसकी वजह से इंटरनेट बंद हो सकता हैं। वहीं एक रिपोर्ट के अनुसार, अगले कुछ घंटों तक इंटरनेट यूजर्स को नेटवर्क फेलियर की परेशानी का सामना करना पड़ सकता है और इसके साथ ही मुख्य डोमेन सर्वर्स के साथ जुड़े नेटवर्क इन्फ्रास्ट्रक्चर कुछ समय के लिए डाउन हो जाएंगे।
ये भी पढ़े: Amazon और Flipkart पर फेस्टिवल सीजन सेल शुरू, ऑनलाइन शॉपिंग करते समय गांठ बांध लें ये खास बातें
इंटरनेट कॉर्पोरेशन ऑफ असाइन्ड नेम्स एंड नंबर्स इस दौरान क्रिप्टोग्राफिक में बदलाव करेगी और इस समय मेंटनेंस पर भी काम करेगी। इसकी वजह से इंटरनेट के अड्रेस बुक के साथ डोमेन नेम सिस्टम यानी (DNS) को प्रोटेक्ट करने में आसानी होगी।
ICANN ने कहा हैं कि साइबर अटैक की घटनाएं काफी बढ़ती जा रही है, इस चीज से बचने के लिए इस तरह की मेंटनेंस पर काम करना बेहद जरूरी है।
कम्युनिकेशन्स रेगुलेटरी अथॉरिटी (CRA) ने बयान जारी कर कहा हैं कि ग्लोबल इंटरनेट शटडाउन, सुरक्षा, स्थिर और लचीले डीएनएस के लिए बेहद अहम है। इसके साथ ही अथॉरिटी ने आगे कहा हैं कि हम साफ कह रहे है।
अगर यूजर्स के नेटवर्क ऑपरेटर्स या इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर्स (ISPs) इस बड़े बदलाव के लिए तैयार नहीं हैं, तो कुछ इंटरनेट यूजर्स को इससे जुड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता हैं। लेकिन, सही सिस्टम सिक्यॉरिटी एक्सटेंशन्स को इनेबल कर इस प्रभावक को अलग किया जा सकता है।
ये भी पढ़े: Facebook ने 800 से ज्यादा पेज और अनचाहे अकाउंट किए बंद, जानें इसके पीछे की वजह
बता दें कि आने वाले 48 घंटे इंटरनेट के यूजर्स को वेब पेज ऐक्सेस करने या किसी भी ट्रांज़ेक्शन करने में परेशानी आ सकती हैं। इसके अलावा अगर यूजर्स आउटडेटेड ISP का उपयोग करते हैं, तो ग्लोबल नेटवर्क को ऐक्सेस करने में दिक्कत आ सकती है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Report Internet global internet shoutdown internet users Internet shutdown internet users internet speed test internet explorer internet archive internet calling internet explorer 11 internet users in india internet users in china 2018 Tech Guide Technology Gadget News India News रिपोर्ट इंटरनेट ग्ल