Facebook के मैसेजर का नया वर्जन जल्द होगा लॉन्च, मिल सकता है डार्क मोड फीचर, जानें सबकुछ
दुनिया की दिग्गज सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक ने ऐलान किया हैं कि कंपनी अपने मैसेंजर स्मार्टफोन ऐप को आसान बनाने के लिए उस पर काम कर रही हैं।

दुनिया की दिग्गज सोशल मीडिया कंपनी Facebook ने ऐलान किया हैं, कि कंपनी अपने फेसबुक मैसेंजर स्मार्टफोन ऐप को आसान बनाने के लिए उस पर काम कर रही हैं। अब यह सोशल नेटवर्किंग साइट अपने वर्जन को दोबारा डिजाइन करने पर काम कर रही है।
ये भी पढ़े: अब लोग आसानी से फ्री वाई-फाई का लगा सकते हैं पता, जानें ये टिप्स
फेसबुक इस ऐप में नौ टैब की जगह तीन टैब देगी। फेसबुक ने कहा है कि मैसेंजर ऐप के लॉन्च होने के सात साल बाद फेसबुक फिर से अपने मूल डिजाइन की ओर जा रहा है। मैसेंजर के प्रमुख स्टान चुडनोवस्की ने मंगलवार को कहा था कि हम एक फीचर के बाद दूसरा फीचर बनाते हैं।
ये भी पढ़े: एक बार फिर डॉलर के मुकाबले रुपए में आई गिरावट, 150 अंक गिरा सेंसेक्स
बता दें कि स्टेन ने आगे कहा हैं कि ये सभी जमा होते जा रहे हैं। उन्होंने आगे बताया हैं कि यह अब सिर्फ एक सामान्य मैसेंजर ऐप नहीं है, लोग इससे वीडियो कॉल के साथ पैसे भेजने का काम सहित अन्य चीजों के लिए कर सकते है। इसके साथ ही इस ऐप में एक नया फीचर डार्क मोड जुड़ने की तैयारी कर रहा है। वहीं दूसरी तरफ लोगों को इस फीचर बहुत समय से इंतजार था।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Facebook Facebook Messenger Facebook Messenger App New Version Of Facebook Facebook Messenger Dark Mode New Features Dark Mode Feature facebook log in facebook lite facebook download facebook app facebook icon facebook mobile facebook messenger download facebook messenger pc facebook messenger app download facebook messenger lite Technology Tech Tips Tech Guide Gadget News India News फेसबुक फेसबुक मैसेंजर फेसबुक मैसेंजर ऐप नया वर�