Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

इस तरह के ई-मेल पर भूलकर भी ना करें क्लिक, वरना होगा लाखों रुपए का नुकसान

हैकर्स ई-मेल की मदद से लोगों के बैंक अकाउंट तक आसानी से पहुंच जाते है। इसके साथ ही यह तरीका काफी पुराना और काफी कारगर भी है। आए दिन हैकर्स लोगों के ई-मेल पर फ्रर्जी लिंक्स भेज कर उन्हें लाखों रुपए का चुना लगाते है।

इस तरह के ई-मेल पर भूलकर भी ना करें क्लिक, वरना होगा लाखों रुपए का नुकसान
X

हैकर्स ई-मेल की मदद से लोगों के बैंक अकाउंट तक आसानी से पहुंच जाते है। इसके साथ ही यह तरीका काफी पुराना और काफी कारगर भी है। आए दिन हैकर्स लोगों के ई-मेल पर फ्रर्जी लिंक्स भेज कर उन्हें लाखों रुपए का चुना लगाते है।

ज्यादातर लोग इन ई-मेल को नहीं समझ पाते है और इनको ओपन करने की गलती कर देते है। सिक्योरिटी फ्रर्म knowbe4 ने एक रिपोर्ट जारी की है, जिसमें इन फर्जी ई-मेल्स के बारे में बताया है और साथ ही लोगों को आगाह किया है कि इन लिंक्स को ओपन ना करें। आपको बताते है इन फ्रर्जी ई-मेल के बारे में........

ये भी पढ़े: Royal Enfield की Interceptor 650 और Continental GT 650 की जानकारी लीक, आप भी जानें स्पेसिफिकेशन्स

एैसे ई-मेल्स पर ना करें किल्क

1. कई बार यूजर्स को ई-मेल आते है कि इस लिंक पर टैप करके अपने पासवर्ड को चैक करें, अगर नहीं किया तो होगा बड़ा नुकसान। लेकिन असल में गूगल इस तरह कोई मेल नहीं भेजता है। साथ ही एैसे में लिंक पर टैप ना करें।

2. यूजर्स को मेल आता है कि आपका एकाउंट खतरे में है, इसके साथ ही एक लिंक आता है और जिसमें यूजर्स को अपना पासवर्ड बदलने को कहा होता है। लेकिन गूगल इस तरह के मेसेज नहीं भेजता है और लोगों को इन ईमेल्स से बचना चाहिए।

3. कई बार हकर्स यूजर्स के ऑफिस के नाम से भी ई-मेल करते है, जिसमें कुछ लिंक्स और निर्देश लिखे होते है। यूजर्स को इन ई-मेल्स से सावधान रहना चाहिए। अगर यूजर्स को इस मेल की पुष्टि करनी है तो उन्हें ऑफिस में कॉल कर बात करनी चाहिए।

4. कई यूजर्स को मेल आते है कि आपका अकाउंट बंद होने वाला है, इससे बचने के लिए इस लिंक पर पासवर्ड डाल दे और पासवर्ड रिसेट कर दे। लेकिन यह हैकर्स की चाल, जिससे आपको बचना है।

ये भी पढ़े: Airtel 3 महीने के लिए दे रहा है Netflix का फ्री सब्सक्रिप्शन, जानें कैसे उठाएं इसका फायदा

5. यूजर्स के अकाउंट पर ऑफिस के नाम से मेल आते है, जिसमें मेडिकल पॉलिसी की जानकारी साझा की है। साथ ही इसमें लिंक लगा होता है और आपको अपना पासवर्ड डालने के लिए कहा जाता है। लेकिन यूजर्स को इस चीज से बचना चाहिए।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story