Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

Royal Enfield की Interceptor 650 और Continental GT 650 की जानकारी लीक, आप भी जानें स्पेसिफिकेशन्स

भारत में Royal Enfield एक लोकप्रिय ब्रैंड है इसके साथ ही कंपनी की बाइक्स को भी लोग काफी पसंद करते है। रॉयल एफील्ड की बुलेट और थंडरब्रड दोनों ही भारत में लोकप्रिय मॉडल्स है, इसके साथ ही कंपनी भारत में अपनी दो नई बाइक्स को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।

Royal Enfield की Interceptor 650 और Continental GT 650 की जानकारी लीक, आप भी जानें स्पेसिफिकेशन्स
X

भारत में Royal Enfield एक लोकप्रिय ब्रैंड है इसके साथ ही कंपनी की बाइक्स को भी लोग काफी पसंद करते है। रॉयल एफील्ड की बुलेट और थंडरब्रड दोनों ही भारत में लोकप्रिय मॉडल्स है, इसके साथ ही कंपनी भारत में अपनी दो नई बाइक्स को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।

कंपनी Interceptor 650 और Continental GT 650 को जल्द ही लॉन्च कर सकती है। लेकिन इन बाइक्स के लॉन्च से पहले ही इनकी स्पेसिफिकेशन और अहम जानकारी लीक हो गई है। आइए जानते है इन लीक फीचर्स के बारे में..................

ये भी पढ़े: ACT Fiber net ने पेश किया नया ब्रॉडबैंड प्लान, यूजर्स को मिलेगा 1500 जीबी डेटा फ्री, देगा Jio को टक्कर

Interceptor 650 और Continental GT 650 के लीक फीचर्स

रॉयल एनफील्ड ने इन बाइक्स में पैरलल ट्विइन इंजन दिया होगा, जो कि 47 बीएचपी की ताकत के साथ 52 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। साथ ही कंपनी इन बाइक्स में 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स भी दे सकती है।

अगर डायमेशन की बात करें तो इन बाइक्स की लंबाई 2,122 एमएम और व्हीलबेस 1,400 एमएम हो सकती है। साथ ही इन बाइक्स की उचाई 804 एमएम हो सकती है।

Interceptor 650 और Continental GT 650 की कीमत

रॉयल एनफील्ड की Interceptor 650 की कीमत करीब 3 लाख रुपए हो सकती है, वहीं Continental GT 650 की कीमत इससे थोड़ी कम हो सकती है। वहीं नंवबर तक इन बाइक्स को लॉन्च कर सकती है। साथ ही जल्द ही इन बाइक्स की डिलिवरी भी शुरू कर दी जाएगी। यह भी अटकले लगाई जा रही है रॉयल एनफील्ड इन बाइक्स को एक साथ भारतीय बाजार में लॉन्च कर सकती है।

ये भी पढ़े: SBI ने 1300 शाखाओं के नाम के साथ आइएफएसई कोड में किया बदला, जानें इसके पीछे की वजह

बता दें कि यह भी माना जा रहा है कि रॉयल एनफील्ड की यह बाइक्स DSK-Benelli की TNT 600i को कड़ी टक्कर दे सकती है। वहीं टीएनटी स्ट्रीटफासटर क्रूजर एक फास्ट और एडवांस बाइक है। कंपनी ने इस बाइक में 600 सीसी का इंजन दिया है, जो कि 10500 आरपीएम के साथ 54.6 एनएम टॉर्क जनरेट करता है। साथ ही सुरक्षा के लिहाज से कंपनी ने इस बाइक में एबीएस सुविधा दी है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story