Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

Airtel पोस्टपेड यूजर्स को दे रहा है Netflix का फ्री सब्सक्रिप्शन ऑफर, ऐसे उठाएं इसका फायदा

टेलीकॉम कंपनी Airtel ने Jio और Vodafone को टक्कर देने के लिए अपने पोस्टपेड यूजर्स को शानदार तोहफा दिया है। एयरटेल अपने यूजर्स को एयरटेल टीवी, एयरटेल ऐप्पस के साथ नेटफ्लिक्स (Netflix) की 3 महीने के लिए फ्री सब्सक्रिप्शन दे रही है।

Airtel पोस्टपेड यूजर्स को दे रहा है Netflix का फ्री सब्सक्रिप्शन ऑफर, ऐसे उठाएं इसका फायदा
X

देश की दिग्गज टेलीकॉम कंपनी Airtel ने Jio और Vodafone को टक्कर देने के लिए अपने पोस्टपेड यूजर्स को शानदार तोहफा दिया है। अपने शानदार तोहफे में एयरटेल अपने यूजर्स को एयरटेल टीवी, एयरटेल ऐप्पस के साथ नेटफ्लिक्स (Netflix) की 3 महीने के लिए फ्री सब्सक्रिप्शन दे रही है। साथ ही यह सुविधा एयरटेल के ब्रॉडबैंड यूजर्स के लिए भी उपलब्ध है।

ये भी पढ़े: Amazon पर Xiaomi Redmi Y2 धमाकेदार सेल आज, जानें ऑफर्स को साथ स्पेशल फीचर्स

अब तक Airtel ने इस सेवा से जुड़ी शर्तों के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। वहीं एयरटेल के पोस्टपेड यूजर्स 3 महीने तक एयरटेल टीवी, माय एयटेल ऐप और नेटफ्लिक्स को इस्तेमाल कर सकते है।

अगर एयरटेल के पोस्टपेड यूजर्स पहले से नेटफ्लिक्स को इस्तेमाल कर रहे है, तो उन्हें लॉगइन करने की जरूरत नहीं पड़ेगी साथ ही नए ग्राहकों को लॉगइन करना जरुरी है। इसके बाद ही यूजर्स नेटफ्लिक्स को इस्तेमाल कर पाएंगे।

Airtel के एमडी और सीईओ गोपाल मित्तल ने कहा है कि साझेदारी एयरटेल के डीएनए में है और हमें गर्व है कि हमने नेटफ्लिक्स के साथ साझेदारी की है। इस साझेदारी की वजह से हमारे यूजर्स हाई स्पीड इंटरनेट के साथ दुनिया भर के शानदार शो देख सकते है।

ये भी पढ़े: Xiaomi की Mi Notebook 8th जेनरेशन प्रोसेसर के साथ लॉन्च, शानदार फीचर्स है लैस

बता दें कि Airtel ने अपने यूजर्स के लिए फॉरन पास के नाम से इंटरनेशनल पैक लॉन्च किया है, जिसकी शुरूआत की कीमत 196 रुपए है। एयरटेल का यह प्लान 20 देशों में चालू है। इसके अलावा एयरटेल ने पोस्टपेड इंटरनेशनल रोमिंग प्लान भी लॉन्च किया है, जिसमें 10 दिन से लेकर 30 दिन की समय सीमा वाले प्लान शामिल है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story