अब आप भी TRAI ऐप की मदद से चैक कर सकते है इंटरनेट स्पीड, जानें स्टेप्स
आज भारत में हर एक व्यक्ति इंटरनेट का इस्तेमाल करता है, साथ ही हर कोई हाई स्पीड इंटरनेट की मांग करता है। देश की सभी दूरसंचार कंपनियां भी अपने ग्राहकों को हाई-स्पीड इंटरनेट की सुविधा देने की कोशिश कर रही है।

आज भारत में हर एक व्यक्ति इंटरनेट का इस्तेमाल करता है, साथ ही हर कोई हाई स्पीड इंटरनेट की मांग करता है। देश की सभी दूरसंचार कंपनियां भी अपने ग्राहकों को हाई-स्पीड इंटरनेट की सुविधा देने की कोशिश कर रही है।
Redmi Go स्मार्टफोन से उठा पर्दा, फीचर का हुआ खुलासा, जानें पूरी डिटेल
आम तौर पर लोग अपने फोन में इंटरनेट स्पीड को टेस्ट करने के लिए कई ऐप्स और वेबसाइट का उपयोग करते है।
लेकिन अब टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी TRAI ने देश के सभी इंटरनेट उपभोक्ताओं के लिए इंटरनेट टेस्टिंग ऐप लॉन्च कर दिया है। इस ऐप का नाम My Speed है।
ऐसे करें डाउनलोड
1. सबसे पहले एंड्रॉइड उपभोक्ताओं को गूगल प्ले स्टोर पर जाकर माय स्पीड को सर्च करना होगा।
2. इसके बाद उपभोक्ता के सामने ऐप आ जाएगा और इसके बाद इंस्टॉल करना होगा।
3. ऐसे ही आईओएस के उपभोक्ताओं को भी ऐप स्टोर में जाकर माय स्पीड ऐप को डाउनलोड करना होगा।
ऐसे करें इंटरनेट स्पीड चैक
1. सबसे यूजर्स को अपने फोन में माय स्पीड ऐप को ओपन करना होगा।
2. इसके बाद यूजर्स को ऐप की जरूरी परमिशन जैसे लोकेशन, मैनेज जैसे अनुमति को अलाऊ करना होगा।
3. यूजर्स को इंटरनेट स्पीड टेस्ट करने के लिए बॉटम लेफ्ट बटन पर जाकर टैप करना होगा।
4. अब यूजर्स को Begin Test बटन पर टैप करना होगा और स्पीड टेस्ट को शुरू कर देना होगा।
5. यूजर्स परिणाम जानने के लिए ऐप में 3 हॉरिजॉन्टल बार्स दिखाई देंगे, जिनपर टैप करना होगा।
6. इतना करने के बाद यूजर्स को परिणाम दिख जाएगा।
7. इस ऐप की मदद से यूजर्स अपने इंटरनेट की डिटेल में जानकारी हासिल कर पाएंगे।
बता दें कि TRAI का यह ऐप सिर्फ इंटरनेट की स्पीड ही नहीं, बल्कि नेटवर्क समेत स्मार्टफोन लोकेशन को भी चेक कर सकते हैं। लेकिन ट्राई यूजर की किसी भी तरह की निजी जानकारी को लीक नहीं करता है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- TRAI TRAI App MY Speed App Internet Speed Check How To Check Internet Speed Internet Speed Check Steps Data Speed Check internet speed TRAI internet speed Check App trai app channel selection trai app download trai app speed test trai app ios train app india internet speed test app by trai my speed app by trai my speed app android my speed test app my speed app windows Google Google Play Store Tech News In Hindi Technology Gadget News India News Haribhumi Haribhoomi News ट्र