खुशखबरी: BSNL ने 3 नए कॉम्बो पैक्स को किया लॉन्च, यूजर्स को मिलेगा 600GB डेटा, ये मिलेगी सुविधाएं
देश के टेलीकॉम बाजार में डेटा पैक्स को लेकर जंग चल रही थी, लेकिन अब ब्रॉडबैंड प्लान्स को लेकर भी नई जंग शुरू हो चुकी है। इसके साथ ही सभी टेलीकॉम कंपनियां अपने सस्ते ब्रॉड बैंड प्लान्स पेश किए है।

देश के टेलीकॉम बाजार में डेटा पैक्स को लेकर जंग चल रही थी, लेकिन अब ब्रॉडबैंड प्लान्स को लेकर भी नई जंग शुरू हो चुकी है। इसके साथ ही सभी टेलीकॉम कंपनियां अपने सस्ते ब्रॉड बैंड प्लान्स पेश किए है और साथ ही लोगों को लाभ पहुंचाने की कोशिश की है।
वहीं दूसरी तरफ जियो ने भी जियो गीगाफाइबर को पेश करने का ऐलान कर दिया है। इस कड़ी में BSNL ने Data Ka Sixer कॉम्बो पैक्स को लॉन्च किया है, जिसमें यूजर्स को कई तरह की सुविधाएं मिलेगी। आइए जानते है इसक बारे में......
अलविदा 2018: Jawa और Jawa Forty Two बाइक्स हुई थी लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत
BSNL ने 675 रुपए, 845 रुपए और 1199 रुपए के डेटा प्लान्स पेश किए है। इसके साथ ही कंपनी 675 रुपए के डेटा प्लान के तहत यूजर्स को रोजाना 5 जीबी डेटा दे रही है और साथ ही कुल 150 जीबी डेटा दे रही है।
वहीं इस प्लान के तहत यूजर्स किसी भी नेटवर्क पर फ्री कॉल कर सकते है। वहीं 845 रुपए वाले प्लान में यूजर्स को 300 जीबी डेटा दे रही है और साथ ही 10 एमबीपीएस की स्पीड से डेटा दे रहा है।
BSNL ने अपने यूजर्स के लिए 1199 रुपए का डेटा प्लान पेश किया है। इस प्लान के तहत कंपनी यूजर्स को 600 जीबी डेटा दे रही है और साथ ही किसी भी नेटवर्क पर फ्री कॉल की सुविधा दे रही है।
अलविदा 2018: Xiaomi का Poco F1 स्मार्टफोन हुआ था लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन
बता दें कि BSNL ने इससे पहले 299 रुपए का डेटा प्लान पेश किया था, जिसमें यूजर्स को पहले की तुलना में तीन गुना ज्यादा डेटा दिया जा रहा है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- BSNL data ka sixer combo packs data ka sixer packs BSNL data plan BSNL broadband plans broadband plans bsnl data ka sixer Jio Fiber bsnl customer care bsnl customer care number bsnl recharge bsnleu bsnl portal bsnl recharge plan bsnl login bsnl bill jio giga fiber delhi jio giga fiber launch jio giga fiber features jio giga fiber tv jio giga fiber features jio giga fiber delhi plans jio giga fiber launch date in delhi jio giga fiber hyderabad jio giga fiber speed Technology Telecom News India News बीए