अलविदा 2018: Jawa की दोनों बाइक्स ने मार्केट में आते है मचाया हैं धमाल, शुरू होगी बुकिंग
2018 में भारत की ऑटोमोबाइल मार्केट में वैसे तो कई सारी बाइक्स के साथ कार्स लॉन्च हुई थी, जो कि फीचर्स के मामले में एक से बड़कर एक थी। साथ ही यह बाइक्स लोगों के बीच में काफी लोकप्रिय हुई है।

2018 में भारत की ऑटोमोबाइल मार्केट में वैसे तो कई सारी बाइक्स के साथ कार्स लॉन्च हुई थी, जो कि फीचर्स के मामले में एक से बड़कर एक थी। साथ ही यह बाइक्स लोगों के बीच में काफी लोकप्रिय हुई है।
इस कड़ी में Mahindra ने पुरानें और दमदार ब्रेंड Jawa के साथ मिलकर Jawa और Jawa 42 को 16 नंवबर को लॉन्च किया था। आइए जानते है इस बाइक की कीमत और स्पेसिफिकेशन्स.....
भूलकर भी WhatsApp के इन मैसेज पर ना करें क्लिक, नहीं तो हो जाएंगे कंगाल
कंपनी ने इन बाइक्स में 293 सीसी लिक्विड कूल्ड सिलेंडर इंजन है। इसके साथ ही कंपनी ने इस बाइक को क्लासिक लुक दिया है। अगर इन बाइक्स की कीमत की बात करें तो कंपनी ने जावा की कीमत 1.64 लाख और जावा 42 की कीमत 1.55 लाख रुपए रखी है।
साथ ही कंपनी ने इन बाइक्स को ब्लू, रेड के साथ हैली टील कलर में पेश किया है। साथ ही इन बाइक्स में कंपनी ने डिस्क ब्रेक दिए है और साथ ही इन बाइक्स का इंजन 27 एचपी के साथ 28 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है।
इसके साथ ही कंपनी ने जावा पेराक को भी पेश करने की बात कहीं है, जिसमें 334 सीसी, लिक्विड कूल्ड, सिंगल सिलेंडर, डीओएचसी इंजन दिया है। जो कि 30 बीएचपी की ताकत के साथ 31 एनएम टॉर्क जनरेट करता है।
वहीं इस बाइक की कीमत 1.89 लाख रुपए है और इस बाइक के लिए कब बुकिंग ओपन की जाएंगी इसकी कोई जानकारी नहीं मिली है।
महींद्रा ग्रुप के चैयरमैन आनंद महींद्रा ने कहा हैं कि हमारे लिए बहुत गर्व की बात हैं कि हमने इस बेहतरीन बाइक दोबारा बनाया है। जावा एक आईकोनिक ब्रैंड और साथ ही यह बाइक लोगों को बीच बहुत मश्हूर है।
अलविदा 2018: Xiaomi का Poco F1 स्मार्टफोन हुआ था लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन
बता दें कि यह भी माना जा रहा हैं कि जावा की यह बाइक्स रॉयल एनफ्लिड की बाइक्स को कड़ी टक्कर दे सकती है। साथ ही इस बाइक की बुकिंग 15 दिसंबर से शुरू हो रही है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Year Ender 2018 Happy New Year 2019 Jawa Jawa Forty Two Jawa Bike Jawa Forty Two Price Jawa Bike Features jawa forty two on road price jawa forty two sound jawa forty two images jawa forty two pics jawa forty two vs royal enfield jawa forty two booking jawa forty two red jawa forty two vs jawa jawa forty two green Automobile Autonews India News Gadget News India News अलविदा 2018 हैपी न्यू ईयर 2018 जावा और जावा 42 ऑटोमोबाइल ऑटो ख