JIO को छोड़ अन्य कंपनियां कॉल ड्रॉप परिक्षण में फेल

JIO को छोड़ अन्य कंपनियां कॉल ड्रॉप परिक्षण में फेल
X
Reliance Jio को छोड़कर अन्य सभी दूरसंचार कंपनियां भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) द्वारा राजमार्गों और रेल मार्गों पर किए गए कॉल ड्रॉप (बात करते करते कॉल कटना) परीक्षण में विफल हो गई हैं।

Reliance Jio को छोड़कर अन्य सभी दूरसंचार कंपनियां भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) द्वारा राजमार्गों और रेल मार्गों पर किए गए कॉल ड्रॉप (बात करते करते कॉल कटना) परीक्षण में विफल हो गई हैं।

ये भी पढ़े: WhatsApp: अपनी फोटो को ऐसे बनाएं स्टीकर्स, करें ये स्टेप्स फॉलो

एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। ट्राई की जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि दूरसंचार कंपनियों का नेटवर्क प्रदर्शन राजमार्गों पर अलग-अलग था, लेकिन रिलायंस जियो को छोड़कर कोई भी आपरेटर तीन रेलमार्गों पर किए गए परीक्षण में कॉल ड्रॉप के ‘बेंचमार्क’ पर खरा नहीं उतर पाया।

रिलायंस कर पाई मानक पूरा

रिपोर्ट में कहा गया है, ‘कॉल ड्रॉप के मामले में सिर्फ रिलायंस जियो ही सेवा गुणवत्ता के मानक पर सफल रही।’ सेवा की गुणवत्ता के नियम के तहत किसी दूरसंचार सर्किल में दो प्रतिशत से अधिक कॉल्स स्वत: नहीं कटनी चाहिए।

इन मार्गों पर हुआ परीक्षण

यह परीक्षण आसनसोल से गया, दिघा से आसनसोल, गया से दानापुर, बेंगलुरु से मुरदेश्वर, रायपुर से जगदलपुर, देहरादून से नैनीताल, माउंट अाबू से जयपुर और श्रीनगर से लेह राजमार्गों से किया गया। इसी तरह यह परीक्षण इलाहाबाद से गोरखपुर, दिल्ली से मुंबई और जबलपुर से सिंगरौली रेल मार्गों पर किया गया।

सेवा गुणवत्ता नियमों का पालन नहीं

ट्राई की रिपोर्ट में इस बात का उल्लेख किया गया है कि टाटा टेलीसर्विसेज लि. (टीटीएल) नेटवर्क चुनिंदा राजमार्गों पर सेवा गुणवत्ता नियमों का अनुपालन नहीं कर रही है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि टीटीएल बेंगलुरु से मुरदेश्वर, देहरादून से नैनीताल और गया से दानापुर तथा तीनों रेल मार्गों पर कॉल कनेक्ट करने के मानक को भी पूरा नहीं कर पाई।

टीटीएल भी दर पूरी नहीं कर पाई

टीटीएल इस समय अपने मोबाइल कारोबार का एयरटेल के साथ विलय करने की प्रक्रिया में है। एयरटेल गया से दानापुर राजमार्ग तथा तीनों रेल मार्गों पर कॉल कनेक्ट करने की दर या कॉल सेटअप सक्सेस रेट (सीएसएसआर) को पूरा नहीं कर पाई।

ये भी पढ़े: अब खुद की फोटो का बनाना हैं Gif, तो अपनाएं ये खास ट्रिक

रायपुर-जगदलपुर राजमार्ग पर रहे फेल

वोडाफोन आइडिया का नेटवर्क रायपुर से जगदलपुर राजमार्ग तथा तीनों रेल मार्गों पर सीएसएसआर दर को पूरा करने में विफल रहा।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story