अब अपने फोन में सेव पड़ी फोटोस के बनाने है Gif, तो फॉलो करें ये स्टेप्स
आज के समय में ज्यादा से ज्यादा लोग सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते है, इसके साथ ही चैट करते समय लोग GIF का भी इस्तेमाल करते है।

आज के समय में ज्यादा से ज्यादा लोग सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते है, इसके साथ ही चैट करते समय लोग GIF का भी इस्तेमाल करते है। फेसबुक और व्हाट्सऐप दोनों ही अपने यूजर्स को GIF का फीचर इस्तेमाल करने के लिए देते है।
आज हम आपको ऐसी जानकारी देंगे, जिसकी मदद से यूजर्स आसानी से अपनी फोटो के गिफ बना सकते है। आइए जानते है इसके बारे में.......
ये भी पढ़े: Facebook Messenger को मिला Whatapp वाला अपडेट, जानें कैसे करता है काम
ऐसे बनाए GIF
1. सबसे पहले यूजर्स को गूगल प्ले स्टोर पर से गिफ मेकर ऐप को डाउनलोड करना होगा। इसके बाद यूजर्स को ऐप ओपन करना होगा, जिसके बाद यूजर्स को जिस फोटो का GIF बनाना है, उसे सिलेक्ट करना होगा।
2. ऐप ओपन करने के बाद यूजर्स को फोटो चुनने के बाद ऐप के राइट साइड में एक आइकन दिखेगा, जिसपर क्लिक करना होगा। इसके बाद यूजर्स जिस तरह का गिफ चाहते है वैसा ही बन जाता है।
GIF बनाने के लिए यूजर्स गिफ कैमरा डाउनलोड कर सकते है। इसके बाद यूजर्स फोटो को चुनने ले और From Local को चुने। जिन फोटो को मिलाकर जिफ फाइल बनाना चाहते हैं उन्हें दोबारा चुन लें।
ये भी पढ़े: ऐसे करें Whatsapp और Facebook की वीडियो कॉल को रिकॉर्ड, जानें स्टेप्स
बता दें कि यूजर्स Frame per second को Frame पर क्लिक करके सेलेक्ट करें और फिर फ्रेम को सेव कर दें। इससे यूजर्स आसानी से खुद की मनपसंद की गिफ चुन सकते है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- GIF GIF Maker how to make gif gif file making gif file gif camera gif maker apk gif maker download gif maker from video gif maker online from youtube gif maker pc gif maker windows Tech Tips Technology Gadget News India News गिफ गिफ मैकर ऐसे करें गिफ टेक खबर ताजा खबर गैजेट खबर लेटेस्ट न्यूज भारत खबर टेक टिप्स गिफ ऐप्स