WhatsApp: अपनी फोटो को ऐसे बनाएं स्टीकर्स, करें ये स्टेप्स फॉलो
WhatsApp लगातार अपने यूजर्स के लिए नए फीचर्स को रोलआउट कर रहा है, इस कड़ी में कंपनी ने पिछले वीक ही यूजर्स को स्टीकर्स फीचर का तोहफा दिया है।

WhatsApp लगातार अपने यूजर्स के लिए नए फीचर्स को रोलआउट कर रहा है, इस कड़ी में कंपनी ने पिछले वीक ही यूजर्स को स्टीकर्स फीचर का तोहफा दिया है।
इस फीचर की मदद से यूजर्स आसानी से अपनी चैट में इनका उपयोग कर सकते है। आज हम आपको बताएंगे कि कैसे आप अपनी फोटो के स्टीकर्स बना सकते है, आइए जानते है इन स्टेप्स के बारे में.....
ये भी पढ़े: इंस्टाग्राम पर फ्री में 1000 फॉलोअर्स बनाने हैं, तो अपनाएं ये 5 ट्रिक्स
अगर अपनी फोटो का स्टीकर बनाना है, तो सबसे पहले यूजर्स को बिना बैकग्राउंट वाली फोटो चुननी होगी। इसके लिए यूजर्स को फोटो को नो बैकग्राउंड में बदलनी होगी।
इसके बाद यूजर्स को फोटो व्हॉट्सएप स्टीकर्स में अपलोड करनी होगी। लेकिन इसके लिए लोगों के फोन में व्हॉट्सएप का 2.18 वर्जन से उपर वाला वर्जन होना चाहिए।
1. सबसे पहले यूजर्स को जिस फोटो का स्टीकर बनाना है, तो उन्हें उस फोटो को टैप करना होगा।
2. इसके लिए यूजर्स को अपनी फोटो को पीएनजी में कनवर्ट करनी होगी और उसका बैकग्राउंड साफ करना होगा।
3. अगर यूजर्स को फोटो का बैकग्राउंड साफ करना है, तो उन्हें बैकग्राउंड इरेजर ऐप डाउनलोड करना होगा।
4. इसके साथ ही यूजर्स बिना बैकग्राउंड वाली फोटो को तैयार करें और पीएनजी टाइप फाइल को सेव करें।
5. इसके बाद यूजर्स को गूगल प्ले स्टोर से पर्सनल स्टीकर्स फॉर व्हाट्सएप डाउनलोड करें।
ये भी पढ़े: अब खुद की फोटो का बनाना हैं Gif, तो अपनाएं ये खास ट्रिक
6. इसके बाद यूजर्स अपनी बदली हुई फोटो को व्हॉट्सएप की मदद से अपने परिजनों के साथ दोस्तों को भेज सकते है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- WhatsApp Stickers Whatsapp whatsapp features photo to stickers smart tricks whatsapp stickers activation whatsapp stickers apk free download whatsapp stickers apk free download whatsapp stickers meaning whatsapp stickers download whatsapp stickers update whatsapp stickers ios Computers Technology Tech Tips Technology Gadget News India News व्हाट्सएप व्हाट्सएप स्टीकर्स व्हाट्सएप फीचर्स व्हाट्सएप नए फी�