642 km की रेंज देने वाली Porsche की दो नई कारें भारत में बिक्री के लिए तैयार

पोर्शे ने अपनी पोर्शे टेकन फेसलिफ्ट को साल के शुरू में ही ग्लोबल बाजार में लॉन्च किया था लेकिन अब ये कार भारत में भी उपलब्ध है
कंपनी इस कार को नए 'पुश-टू-पास' फ़ंक्शन के साथ भारत में लाया है ये कार सिर्फ 10 सेकंड में 95ps का बूस्ट देती है
कंपनी ने पोर्शे टेकन फेसलिफ्ट में 89 kWh बैटरी का इस्तेमाल किया है और ये भी दावा है इसकी रेंज 642 km है
पोर्शे ने इस कार में नए HD मैट्रिक्स-LED लाइट्स, फॉर-पॉइंट DRLs और एक्सक्लूसिव टर्बोनाइट पेंटेड डिजाइन एलिमेंट्स के साथ उतारा है
साथ ही इसमें 10.9-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और वैकल्पिक पैसेंजर डिस्प्ले भी मिलने वाले है
पोर्शे ने इसमें ADAS, हेड-अप डिस्प्ले, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल फ्रंट सीटें, स्टीयरिंग व्हील पर हीटिंग फ़ंक्शन जैसे कई फीचर्स से लैस किया है
कंपनी ने इसमें सेफ्टी का भी ध्यान रखा है इसमें छह एयरबैग अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, एक्टिव स्पीड लिमिट असिस्ट और ड्राइवर ड्राइनेस डिटेक्शन फीचर्स से लैस किया है
कीमत की बात करें तो Porsche Taycan 4S की 1.89 करोड़ रुपए है वही Porsche Taycan Turbo की 2.53 करोड़ रुपये है
More Stories