लॉन्च से पहले BMW 5 Series की प्री-बुकिंग हुई शुरू, देखें इसकी खूबियां

BMW अपनी नई पीढ़ी 5 सीरीज लॉन्ग व्हीलबेस को 24 जुलाई, 2024 को लॉन्च करने वाली है
कंपनी इस कार की बुकिंग लेना शुरू कर दिया है BMW ने इसको भारत में ही असेंबल किया जाएगा
इस कार की बुकिंग BMW डीलरशिप और ब्रांड के ऑनलाइन स्टोर से करवा सकते है
BMW की इस कार की डिजाइन की बात करें तो ये स्टैंडर्ड व्हीलबेस वर्जन जैसी ही दिखती है
कंपनी इसमें बोल्ड किडनी ग्रिल, नए अडैप्टिव LED हेडलैंप और स्लिम रैप अराउंड LED टेल लाइट्स मिलेंगे जो दमदार लुक देती है
कंपनी ने इस कार में भारतीय बाजार के लिए 18 इंच के अलॉय व्हील उतरेगी
इसके फीचर्स की बात करें तो इस कार का केबिन नई 7 सीरीज जैसा ही है
इसके फ्रंट में 12.3 इंच के डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और 14.9 इंच का बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले के साथ आने वाली है
कंपनी इस कार के इंजन को लेकर कोई खुलासा नहीं किया है
More Stories