भारत में 24 जुलाई को लॉन्च होगी New-gen MINI Cooper S और Countryman E, जानिए पूरी जानकारी

MINI India ने हाल ही में खुलासा किया है की Cooper S और Countryman E को नई पीढ़ी के साथ 24 जुलाई को लॉन्च करेगी
बात करें 2025 MINI Cooper S की तो ये कार 3-डोर बॉडी स्टाइल भारत में लॉन्च होगी
वही इसके मॉडल 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन से ये लैस हो सकती है
ये कार सिर्फ 6.6 सेकंड में ही 100 किमी की रफ्तार से दौड़ सकती है
वही इसमें 7-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आती है
वही नई 2025 MINI Countryman E को भी भारत में इलेक्ट्रिक वेरिएंट में इसको लाएगी
कंट्रीमैन E भी सिर्फ 8.6 सेकंड में 100 किमी की स्पीड से दौड़ सकती है
कंपनी ने MINI Cooper S और ऑल-इलेक्ट्रिक Countryman E की प्री बुकिंग भी शुरू कर दी गई है
More Stories