8 जुलाई को लॉन्च होगी मर्सिडीज की सबसे सस्ती SUV कार , रेंज और कीमत होश उड़ाने वाले

कंपनी के अनुसार मर्सिडीज-बेंज अपनी सबसे सस्ती EQA इलेक्ट्रिक SUV को भारत में लॉन्च करने जा रही है
कंपनी के दावे के अनुसार इस कार की रेंज एक बार फुल चार्ज में 560 किलोमीटर तक दौड़ाया जा सकती है
कंपनी के ग्राहक इसको सिर्फ 1.5 लाख रुपए की टोकन मनी के साथ प्री-बुक करवा सकते है
इस कार का सीधा मुकाबला किआ EV6, BMW iX1, वॉल्वो C40 रिचार्ज और वॉल्वो XC40 रिचार्ज से होने वाला है
ये कार सिर्फ 8.6 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की स्पीड से दौड़ सकती है और इसकी टॉप स्पीड 160 किमी प्रति घंटा है
मर्सिडीज ने EQA के एक्सटीरियर को आठ अलग-अलग कलर ऑप्शन के साथ खरीद सकते है
इस कार के फीचर्स की बात करें तो इसमें 10 इंच का ट्विन सक्रीन दी गई है
कंपनी ने इस कार में एंबिएंट लाइटिंग, पडल लैंप्स, इल्यूमिनेटेड डोर सिल्स, साउंड सिस्टम जैसे कॉमन फीचर्स भी आपको मिलने वाले है
More Stories