Recipe: सबसे पहले एक बाउल में पिघला हुए बटर में मैदा, चीनी पाउडर, कोको पाउडर, बेकिंग पाउडर और चुटकीभर सोड़ा डालकर अच्छी तरह से मिला लें।
- अब इसमें एक एक कर चम्मच से दूध डालते जाएं और मिक्स करते हुए एक स्मूद बैटर बना लें।
- अब इस बैटर को मफिन मोल्ड या केक मोल्ड के अंदर डाल दें। अब मोल्ड के बीचों बीच चॉकलेट का एक टुकड़ा डालें और इसे माइक्रोवेव में सिर्फ 1 मिनट के लिए नॉर्मल मोड पर रख दें।
- 1 मिनट बाद कप में टूथपिक डालकर चेक कर लें। अगर केक टूथपिक में ना चिपके तो मतलब आपका चॉकलेट कप केक तैयार है। इसपर क्रीम से आइसिंग कर सकते हैं।