2025 Audi A5 ने भारत में दमदार अंदाज में मारी एंट्री, ये कार की लेगी जगह

ऑडी ने हाल ही में भारत में अपनी Audi A4 को डिस्कंटीन्यू करने का फैसला किया है
अब इस कार की जगह पर न्यू जेन A5 मॉडल लॉन्च किया है आपको बता दे की Audi A4 30 वर्षों से बिक्री पर है
नई Audi A5 प्रीमियम प्लेटफॉर्म दहन (PPC) आर्किटेक्चर पर आधारित होने वाली है
वही इसके सामने टेललाइट्स में दूसरी पीढ़ी की OLED यूनिट्स मिलने वाली है
बात करें इसके फीचर्स की तो नई Audi A5 में हेड-अप डिस्प्ले (HUD) यूनिट मिलेगी
साथ में कॉकपिट इंस्ट्रूमेंट कंसोल (11.9-इंच) और इंफोटेनमेंट स्क्रीन को इंटीग्रेट करने वाली नई ट्विन MMI इंफोटेनमेंट यूनिट के साथ इसको बनाया गया है
बात करें इसके इंजन की तो इसमें Audi A5 लाइनअप में 2.0-लीटर TFSI टर्बो पेट्रोल इंजन मिलने वाला है
More Stories