Tata Motors: प्रीमियम ईवी ब्रांड अविन्या के साथ 2026 तक लॉन्च होगी टाटा सिएरा ईवी, जानें फीचर्स?

Tata Sierra EV
X
Tata Sierra EV
Tata Motors: टाटा मोटर्स के अविन्या ब्रांड के प्रीमियम ईवी का पहला मॉडल भी फाइनेंशियल ईयर 2026 में लॉन्च होगा। जबकि सिएरा ईवी टाटा के जेन2 ईवी प्लेटफॉर्म पर बेस्ड हो सकता है।

Tata Motors: टाटा मोटर्स भारत में बहुप्रतीक्षित सिएरा ईवी को अपने अविन्या रेंज के पहले मॉडल के साथ लॉन्च करने के लिए तैयार है। ब्रांड ने अपने डायरेक्टर डे प्रजेंटेशन में इसका खुलासा किया है। सिएरा ईवी को वित्त वर्ष 2026 में भारतीय कार बाजार में उतारा जाएगा। कंपनी ने सिएरा ईवी को पहली बार ऑटो एक्सपो 2020 में कॉन्सेप्ट फॉर्म में शोकेस किया था।

सिएरा ईवी में 5-डोर अरेंजमेंट
इस दौरान टाटा ने खुलासा किया था कि यह अल्ट्रोज़ के ALFA प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है। इसकी लंबाई 4,150 मिमी, चौड़ाई 1,820 मिमी, ऊंचाई 1,675 मिमी और व्हीलबेस 2,450 मिमी लॉन्ग है। इसके बाद ऑटो एक्सपो 2023 में एक दूसरा कॉन्सेप्ट शोकेस किया गया। इसमें 2020 कॉन्सेप्ट मॉडल के चार-डोर के बजाय 5-डोर वाली बॉडी थी। टाटा ने सिएरा ईवी मार्च 2026 से पहले लॉन्च करने की पुष्टि की है।

टाटा के जेन2 ईवी प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगी
सिएरा ईवी में पंच EV और आगामी हैरियर ईवी की तरह ब्रांड के एक्टि.ईवी आर्किटेक्चर का इस्तेमाल किए जाने की संभावना है। यह टाटा के जेन2 ईवी प्लेटफॉर्म पर बेस्ड हो सकती है। सिएरा ईवी में 90 के दशक के ओजिरनल सिएरा के कुछ तुरंत पहचानने योग्य लुक मिलेंगे। कॉन्सेप्ट पर नजर आए सिग्नेचर कर्व्ड-ओवर रियर-साइड विंडो, स्क्वायर व्हील आर्च और हाई-सेट बोनट सभी मूल सिएरा की याद दिलाते हैं।

टाटा अविन्या ईवी कब होगी लॉन्च?
टाटा ने वित्त वर्ष 2026 में पहली अविन्या ईवी लॉन्च करने की बात कही है। टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के चीफ कमर्शियल ऑफिसर विवेक श्रीवत्स ने कहा कि टाटा अविन्या प्रीमियम ऑल-इलेक्ट्रिक ब्रांड होगा, जो कारों और एसयूवी के पूरी फैमिली का प्रतिनिधित्व करेगा। अविन्या रेंज जेएलआर के मॉड्यूलर ईएमए प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगी, जिसे लागत कम रखने के लिए लोकेलाइज किया जाएगा।

तमिलनाडु में होगा अविन्या रेंज का प्रोडक्शन
अविन्या मॉडल की बॉडी स्टाइल के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है। हालांकि, अविन्या रेंज का प्रोडक्शन तमिलनाडु में टाटा के आगामी नए प्लांट में किया जाएगा, जिसके लिए कंपनी ने हाल ही में 9,000 करोड़ रुपए का निवेश किया है। यह प्लांट रानीपेट में लगाया जा सकता है। सूत्रों के मुताबिक, यहीं पर जगुआर लैंड रोवर ईवी भी बनाई जा सकती हैं।

(मंजू कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story