Mahindra XUV3XO Record Bookings: कारों में बढ़ते कॉम्पटीशन के बीच कई बार कुछ ऐसे मॉडल आ जाते हैं, जो कुछ घंटे के अंदर रिकॉर्ड बना देते हैं। कुछ ऐसी ही रिकॉर्ड महिंद्रा की नई नवेली XUV3XO ने बना दिया है। दरअसल, इस छोटी SUV को बुकिंग विंडो खुलने के सिर्फ 1 घंटे के अंदर ही 50000 से ज्यादा लोगों ने बुक कर लिया। कंपनी ने 15 मई को सुबह 10 बजे बुकिंग विंडो खोली थी और 60 मिनट में कंपनी के पास 50 हजार से ज्यादा बुकिंग्स आ गईं। बता दें कि इसे 29 अप्रैल को लॉन्च किया गया था। इसकी डिलीवरी 26 मई से शुरू होगी। इस शानदार बुकिंग से इस SUV का वेटिंग पीरियड भी बढ़ सकता है।
कंपनी ने इस शानदार रिकॉर्ड बुकिंग की डिटेल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर शेयर करते हुए ग्राहकों का शुक्रिया अदा किया है। कंपनी ने बताया कि इस कार को ग्राहकों से काफी प्यार मिला है। बुकिंग विंडो खुलने के महज 10 मिनट में ही 27000 से ज्यादा बुकिंग्स मिल गई थीं। इस शानदार बुकिंग से ये साफ हो गया है कि लोगों को महिंद्रा का ये नया मॉडल पसंद आया है। महिंद्रा ने इसे बेहद लग्जरी और हाईटेक बनाने का काम भी किया है। XUV3XO की 10 हजार से ज्यादा यूनिटा का प्रोडक्शन हो चुका है। अब हर महीने इसकी 9000 यूनिट तैयार की जाएंगी।
Crossing milestones even before it hits the roads. A big thank you to all our customers who have made this possible. Be a part of our journey, book now: https://t.co/P7UUnkoyxv#XUV3XO #EverythingYouWantAndMore #The3XFactor pic.twitter.com/HMNylKisa1
— Mahindra XUV 3XO (@MahindraXUV3XO) May 15, 2024
महिंद्रा XUV3XO के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
1. महिंद्रा XUV3XO MX1
इस ट्रिम की कीमत 7.49 लाख रुपए है। वहीं, इसमें 111hp टर्बो-पेट्रोल MT इंजन मिलता है। इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें हैलोजन प्रोजेक्टर हेडलैंप, LED डेटाइम रनिंग लैंप, विंग मिरर पर LED इंडिकेटर, LED टेल लैंप, 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), 16-इंच स्टील व्हील, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल विंग मिरर, आइडल इंजन स्टार्ट/स्टॉप, स्टोरेज के साथ फ्रंट आर्मरेस्ट, 60:40 स्प्लिट रियर सीट, रियर AC वेंट, सेकेंड रो के लिए एडजस्टेबल हेडरेस्ट, सभी पैसेंजर्स के लिए सीट बेल्ट रिमाइंडर और सभी पैसेंजर्स के लिए 3-पॉइंट सीट बेल्ट मिलेगा।
2. महिंद्रा XUV3XO MX2
इस ट्रिम की कीमत 9.99 लाख रुपए है। इसमें 117hp डीजल-MT इंजन मिलता है। इस ट्रिम में हैलोजन प्रोजेक्टर हेडलैंप, LED डेटाइम रनिंग लैंप, विंग मिरर पर LED इंडिकेटर, LED टेल लैंप, 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), 16-इंच स्टील व्हील, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल विंग मिरर, आइडल इंजन स्टार्ट/स्टॉप, स्टोरेज के साथ फ्रंट आर्मरेस्ट, 60:40 स्प्लिट रियर सीट, रियर AC वेंट, सेकेंड रो के लिए एडजस्टेबल हेडरेस्ट, सभी पैसेंजर्स के लिए सीट बेल्ट रिमाइंडर और सभी पैसेंजर्स के लिए 3-पॉइंट सीट बेल्ट, 10.25 इंच टचस्क्रीन, 4 स्पीकर, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल और रिमोट कीलेस एंट्री जैसे फीचर्स मिलेंगे।
3. महिंद्रा XUV3XO MX2 Pro
इस ट्रिम की कीमत 8.99 लाख से 10.49 लाख रुपए तक है। इसमें 111hp टर्बो-पेट्रोल MT/AT; डीजल-MT इंजन मिलता है। इसमें हैलोजन प्रोजेक्टर हेडलैंप, LED डेटाइम रनिंग लैंप, विंग मिरर पर LED इंडिकेटर, LED टेल लैंप, 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), 16-इंच स्टील व्हील, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल विंग मिरर, आइडल इंजन स्टार्ट/स्टॉप, स्टोरेज के साथ फ्रंट आर्मरेस्ट, 60:40 स्प्लिट रियर सीट, रियर AC वेंट, सेकेंड रो के लिए एडजस्टेबल हेडरेस्ट, सभी पैसेंजर्स के लिए सीट बेल्ट रिमाइंडर और सभी पैसेंजर्स के लिए 3-पॉइंट सीट बेल्ट, 10.25 इंच टचस्क्रीन, 4 स्पीकर, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल और रिमोट कीलेस एंट्री, सिंगल पेन सनरूफ और व्हीकल कवर्स जैसे फीचर्स मिलते हैं।
4. महिंद्रा XUV3XO MX3
इस ट्रिम की कीमत 9.49 लाख से 11.99 लाख रुपए तक है। इसमें 111hp टर्बो-पेट्रोल MT/AT; डीजल-MT/AT इंजन मिलता है। इसमें हैलोजन प्रोजेक्टर हेडलैंप, LED डेटाइम रनिंग लैंप, विंग मिरर पर LED इंडिकेटर, LED टेल लैंप, 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), 16-इंच स्टील व्हील, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल विंग मिरर, आइडल इंजन स्टार्ट/स्टॉप, स्टोरेज के साथ फ्रंट आर्मरेस्ट, 60:40 स्प्लिट रियर सीट, रियर AC वेंट, सेकेंड रो के लिए एडजस्टेबल हेडरेस्ट, सभी पैसेंजर्स के लिए सीट बेल्ट रिमाइंडर और सभी पैसेंजर्स के लिए 3-पॉइंट सीट बेल्ट, 4 स्पीकर, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, रिमोट कीलेस एंट्री, सिंगल पेन सनरूफ और व्हीकल कवर्स मिलेंगे। इसके साथ, 10.25 इंच HD टचस्क्रीन, क्रूज कंट्रोल, वायरलेस चार्जर और व्हील कवर भी मिलेंगे।
5. महिंद्रा XUV3XO MX3 Pro
इस ट्रिम की कीमत 9.99 लाख से 11.49 लाख रुपए तक है। इसमें 111hp टर्बो-पेट्रोल MT/AT; डीजल-MT इंजन मिलता है। इसमें 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), 16-इंच स्टील व्हील, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल विंग मिरर, आइडल इंजन स्टार्ट/स्टॉप, स्टोरेज के साथ फ्रंट आर्मरेस्ट, 60:40 स्प्लिट रियर सीट, रियर AC वेंट, सेकेंड रो के लिए एडजस्टेबल हेडरेस्ट, सभी पैसेंजर्स के लिए सीट बेल्ट रिमाइंडर और सभी पैसेंजर्स के लिए 3-पॉइंट सीट बेल्ट, 4 स्पीकर, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, रिमोट कीलेस एंट्री, सिंगल पेन सनरूफ और व्हीकल कवर्स मिलेंगे। इसके साथ, 10.25 इंच HD टचस्क्रीन जो एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले को सपोर्ट, क्रूज कंट्रोल, वायरलेस चार्जर और व्हील कवर, Bi-LED प्रोजेक्चर हेडलैम्प, LED DRL के साथ फ्रंट टर्न इंडिकेटर और रियर LED लाइट बार मिलेगा।
6. महिंद्रा XUV3XO AX5
इस ट्रिम की कीमत 10.69 लाख से 12.89 लाख रुपए तक है। इसमें 111hp टर्बो-पेट्रोल MT/AT; डीजल-MT इंजन मिलता है। इसमें 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एड्रेनॉक्स कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी बिल्ट-इन एलेक्सा के साथ, ऑनलाइन नेविगेशन, 16-इंच के डायमंड कट एलॉय, डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, रियर व्यू कैमरा, पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, इलेक्ट्रिकली फोल्डेबल विंग मिरर, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, ऑटो हेडलैंप और वाइपर, रियर वाइपर, वॉशर, डिफॉगर, रूफ रेल और रियर स्पॉइलर और 6 स्पीकर जैसे फीचर्स मिलते हैं।
7. महिंद्रा XUV3XO AX5 L
इस ट्रिम की कीमत 11.99 लाख रुपए है। इसमें 131hp टर्बो-पेट्रोल MT/AT इंजन मिलता है। इसमें 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एड्रेनॉक्स कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी बिल्ट-इन एलेक्सा के साथ, ऑनलाइन नेविगेशन, 16-इंच के डायमंड कट एलॉय, डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, रियर व्यू कैमरा, पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, इलेक्ट्रिकली फोल्डेबल विंग मिरर, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, ऑटो हेडलैंप और वाइपर, रियर वाइपर, वॉशर, डिफॉगर, रूफ रेल और रियर स्पॉइलर और 6 स्पीकर, लेवल 2 ADAS, ब्लाइंड व्यू मॉनिटर के साथ 360-डिग्री कैमरा, ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और कूल्ड ग्लव बॉक्स भी मिलेगा।
8. महिंद्रा XUV3XO AX7
इस ट्रिम की कीमत 12.49 लाख से 14.49 लाख रुपए तक है। इसमें 131hp टर्बो-पेट्रोल MT/AT, डीजल MT/AT इंजन मिलता है। इसमें 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एड्रेनॉक्स कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी बिल्ट-इन एलेक्सा के साथ, ऑनलाइन नेविगेशन, डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, रियर व्यू कैमरा, पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, इलेक्ट्रिकली फोल्डेबल विंग मिरर, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, ऑटो हेडलैंप और वाइपर, रियर वाइपर, वॉशर, डिफॉगर, रूफ रेल और रियर स्पॉइलर, लेवल 2 ADAS, ब्लाइंड व्यू मॉनिटर के साथ 360-डिग्री कैमरा, ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, कूल्ड ग्लव बॉक्स, पैनोरमिक सनरूफ, प्रीमियम हरमन कार्डन साउंड सिस्टम, डैशबोर्ड और डोर ट्रिम पर लेदरेट, लेदरेट अपहोल्स्ट्री, 17-इंच डायमंड कट एलॉय, LED फ्रंट फॉग लैंप, फ्रंट पार्किंग सेंसर और 65W USB-C फास्ट चार्जिंग शामिल है।
9. महिंद्रा XUV3XO AX7 L
इस ट्रिम की कीमत 13.99 लाख से 15.49 लाख रुपए तक है। इसमें 131hp टर्बो-पेट्रोल MT/AT, डीजल MT इंजन मिलता है। इसके फीचर्स की बात करें 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एड्रेनॉक्स कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी बिल्ट-इन एलेक्सा के साथ, ऑनलाइन नेविगेशन, डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, रियर व्यू कैमरा, पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, इलेक्ट्रिकली फोल्डेबल विंग मिरर, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, ऑटो हेडलैंप और वाइपर, रियर वाइपर, वॉशर, डिफॉगर, रूफ रेल और रियर स्पॉइलर, लेवल 2 ADAS, ब्लाइंड व्यू मॉनिटर के साथ 360-डिग्री कैमरा, ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, कूल्ड ग्लव बॉक्स, पैनोरमिक सनरूफ, प्रीमियम हरमन कार्डन साउंड सिस्टम, डैशबोर्ड और डोर ट्रिम पर लेदरेट, लेदरेट अपहोल्स्ट्री, 17-इंच डायमंड कट एलॉय, LED फ्रंट फॉग लैंप, फ्रंट पार्किंग सेंसर और 65W USB-C फास्ट चार्जिंग शामिल है।
(मंजू कुमारी)