Mahindra Thar Roxx: आज बुक की ये SUV तो 1.5 साल मिलेगी डिलीवरी, यहां देख लो सभी ट्रिम का वेटिंग पीरियड

Mahindra Thar Roxx
X
Mahindra Thar Roxx
महिंद्रा के लिए थार रॉक्स डिमांडिंग SUV बनकर सामने आई है। इस लाइफस्टाइल SUV का वेटिंग पीरियड 1.5 साल तक पहुंच गया है। कंपनी थार का प्रोडक्शन बढ़ा चुकी है।

Mahindra Thar Roxx waiting period: महिंद्रा के लिए थार रॉक्स डिमांडिंग SUV बनकर सामने आई है। इस लाइफस्टाइल SUV का वेटिंग पीरियड 1.5 साल तक पहुंच गया है। कंपनी थार का प्रोडक्शन बढ़ा चुकी है। कंपनी थार 3-डोर और रॉक्स 5-डोर की 9,000 से ज्यादा यूनिट तैयार कर रही है। इसका मंथली रेशियो 30:70 का है। खास बात ये है कि इसके बाद भी कुछ वैरिएंट पर ग्राहकों को 18 महीने तक का लंबा इंतजार करना पड़ रहा है। चलिए थार रॉक्स के सभी ट्रिम का वेटिंग पीरियड जानते हैं।

लोअर और टॉप वैरिएंट पर लंबी वेटिंग
कंपनी के डीलर्स के मुताबिक, थार रॉक्स के बेस-स्पेक MX1 पर सबसे लंबी वेटिंग है। ये ट्रिम पेट्रोल-मैनुअल और डीजल-मैनुअल के साथ उपलब्ध है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 12.99 लाख रुपए से 13.99 लाख रुपए के बीच है। दूसरी तरफ, टॉप ट्रिम रॉक्स AX7L 4x4 वैरिएंट का डिलीवरी टाइम भी 18 महीने का है। ये ट्रिम डीजल-मैनुअल और डीजल-ऑटोमैटिक दोनों में उपलब्ध है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 21.59 लाख रुपए से 23.09 लाख रुपए के बीच है।

ये भी पढ़ें... क्रेटा की रिकॉर्ड सेल्स के सामने ठंडी पड़ी कंपनी की वेन्यू, एक्सटर समेत सभी 9 कार

मिड वैरिएंट पर 6 महीने का इंतजार
रॉक्स मिड-स्पेक MX3 (14.99 लाख से 17.49 लाख रुपए), AX3L (16.99 लाख रुपए), MX5 (16.49 लाख से 19.09 लाख रुपए) और AX5L (18.99 लाख से 21.09 लाख रुपए) ट्रिम की डिलीवरी के लिए ग्राहकों को 6 महीने तक का इंतजार करना होगा। वहीं, टॉप-स्पेक थार रॉक्स AX7L 4x2 (19.49 लाख से 20.99 लाख रुपए) ट्रिम्स की डिलीवरी में 10 महीने तक का समय लगेगा। अब बात करें थार 3-डोर की तो इस पर लगभग 5 महीने का वेटिंग पीरियड चल रहा है।

ये भी पढ़ें... बोलेरो, थार या XUV3XO नहीं, बल्कि महिंद्रा की इस SUV की डिमांड ज्यादा

प्रोडक्शन बढ़ाने से नहीं घटी वेटिंग
थार रेंज की कीमत फिलहाल 11.50 लाख रुपए से 17.60 लाख रुपए के बीच है। इसमें 6-स्पीड मैनुअल और टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स और 2.0-लीटर डायरेक्ट-इंजेक्शन टर्बो-पेट्रोल इंजन और 2.2-लीटर डीजल इंजन मिलता है। 3-डोर मॉडल में एंट्री-लेवल 1.5-लीटर डीजल इंजन भी ऑप्शन के तौर पर दिया गया है। हालांकि, इसे सिर्फ मैनुअल फॉर्म में ही खरीद पाएंगे। बता दें कि कंपनी ने पिछले साल की तुलना में थार का प्रोडक्शन बढ़ाया है, इसके बाद भी इसका वेटिंग पीरियड में गिरावट नहीं आई है।

(मंजू कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story