2024 Kia Sonet facelift launched: 2024 किआ सोनेट फेसलिफ्ट लॉन्च; नए इंजन और फीचर्स के साथ बुकिंग शुरू

Kia Sonet facelift
X
Kia Sonet facelift
2024 Kia Sonet facelift: किआ लेटेस्ट सोनेट फेसलिफ्ट 19 वेरिएंट में उपलब्ध हैं। कॉम्पैक्ट SUV किआ सोनेट फेसलिफ्ट के डिजाइन में कई बदलाव किए गए हैं। 

Kia Sonet facelift launched: किआ मोटर्स ने शुक्रवार को भारतीय बाजार में अपने लोकप्रिय कॉम्पैक्ट SUV, सोनेट का फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च किया। नई सोनेट फेसलिफ्ट की कीमत (एक्स-शोरूम) 7.99 लाख से शुरू होकर 15.69 लाख रुपए तक है। इसे कई नए फीचर्स और इंजन ऑप्शन्स के साथ पेश किया गया है। लेटेस्ट सोनेट के टॉप वेरिएंट (X-Line) की कीमत 15.69 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) है।

बता दें कि लॉन्च से पहले किआ ने पिछले साल मिड दिसंबर में अपनी मोस्टअवेडेट कॉम्पैक्ट SUV सोनेट के फेसलिफ्ट वर्जन का टीजर और ग्लोबल डेब्यू किया था। अपडेटेड सोनेट डीजल मैनुअल ट्रिम्स के साथ 5 विकल्प में उपलब्ध है। नई किआ सोनेट 19 वेरिएंट में बाजार में आएगी।

1) कीमत और वेरिएंट्स:
नई सोनेट फेसलिफ्ट की कीमत 7.99 लाख से लेकर 15.69 लाख रुपये तक है, और यह 19 वेरिएंट्स में उपलब्ध है। इसमें नए फीचर्स, इंजन ऑप्शन्स, और डिजाइन ट्वीक्स शामिल हैं।

2) एक्सटीरियर:
कॉम्पैक्ट SUV किआ सोनेट फेसलिफ्ट के डिजाइन में कई बदलाव किए गए हैं। जिसमें नए LED DRLs, हेडलाइट सेटअप, रिडिजाइन बम्पर, और 16-इंच ड्यूल-टोन अलॉय व्हील्स शामिल हैं। लेटेस्ट कॉम्पैक्ट SUV में 16-इंच ड्यूल-टोन अलॉय व्हील्स मिलते हैं।

3) इंटीरियर और फीचर्स:
- नई किआ सोनेट में सेल्टोस जैसे फीचर देखने को मिल रहे हैं। कार की इंटीरियर में नए डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 10.25 इंच का इंफोटेनमेंट स्क्रीन, और नई फर्नीचर शामिल हैं। सेल्टोस से प्रेरित फीचर्स के साथ नए सीटों के साथ इंटीरियर को अपग्रेड किया गया है। किआ ने सोनेट में सीटों के लिए अपहोल्स्ट्री को नया रूप दिया है। कार का इंटीरियर बेहद शानदार है।
- हायर ट्रिम्स में कॉर्नरिंग लैंप, फोर-वे पावर्ड ड्राइवर सीट और ब्लाइंड-व्यू मॉनिटर के साथ 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स मिलेंगे। इसके अलावा, टॉप-स्पेक सोनेट प्रीमियम फीचर्स, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, लेदरट अपहोल्स्ट्री, सनरूफ और एलईडी एम्बिएंट लाइटिंग भी हैं।

4) इंजन और माइलेज:
सोनेट फेसलिफ्ट में तीन इंजन ऑप्शन हैं- 1.2-लीटर पेट्रोल, 120 hp टर्बो-पेट्रोल, और 116 hp डीजल। फीचर्स की बोलते हुए, ADAS सूट, 6 एयरबैग, हिल-स्टार्ट असिस्ट, और 360 डिग्री कैमरा जैसी विशेषताएं शामिल हैं। डीजल वेरिएंट्स में अब 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story