Kia EV9: भारत में आ गई नई इलेक्ट्रिक SUV, इसमें 10 एयरबैग, 12.3-इंच टचस्क्रीन, मसाज सीट मिलेंगी

Kia EV9 launched
X
Kia EV9 launched
किआ ने अपनी न्यू EV9 इलेक्ट्रिक SUV लॉन्च कर दी है। इसे सिर्फ पूरी तरह से लोडेड GT-लाइन वैरिएंट ही बेचा जाएगा। EV9 को CBU रूट के जरिए भारत लाया जा रहा है।

Kia EV9 Launched: किआ ने अपनी न्यू EV9 इलेक्ट्रिक SUV लॉन्च कर दी है। इसे सिर्फ पूरी तरह से लोडेड GT-लाइन वैरिएंट ही बेचा जाएगा। EV9 को CBU रूट के जरिए भारत लाया जा रहा है। अब यह भारतीय बाजार में कंपनी के पोर्टफोलियो की सबसे प्रीमियम कार हो गई है। कंपनी ने इसे EV6 से ऊपर रखा है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 1.3 करोड़ रुपए तय की गई है। फुल चार्ज पर इस कार की ARAI-सर्टिफाइट रेंज 561km की है। इसका मुकाबला मर्सिडीज EQE SUV, BMW iX और ऑडी Q8 ई-ट्रॉन जैसे मॉडल से हो सकता है।

किआ EV9 की बैटरी और रेंज
EV9 में 99.8kWh बैटरी पैक है, जो ऑल-व्हील-ड्राइव कॉन्फिगरेशन के लिए डुअल इलेक्ट्रिक मोटर को पावर देता है। इसकी डुअल इलेक्ट्रिक मोटर कम्बाइंड तौर से 384hp का पावर और 700Nm का पीक टॉर्क जनरेट करते हैं, जिससे SUV 5.3 सेकेंड में 0-100kph की स्पीड पकड़ लेती है। यह एक बार फुल चार्ज होने पर 561km की ARAI-सर्टिफाइट रेंज देती है। 350kW DC फास्ट चार्जर से बैटरी को 24 मिनट में 10 से 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है।

किआ EV9 का इंटीरियर
इस इलेक्ट्रिक SUV में स्टैंडर्ड तौर पर 6-सीट लेआउट है। सेकेंड रो में कैप्टन सीट दी हैं, जिनमें इलेक्ट्रिक एडजस्टमेंट, मसाज फंक्शन और एडजस्टेबल लेग सपोर्ट जैसी फीचर्स मिलते हैं। अन्य फीचर्स में 12.3-इंच की टचस्क्रीन, इसकी आकार का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, व्हीकल-टू-लोड फंक्शनैलिटी, 14-स्पीकर मेरिडियन ऑडियो सिस्टम, डिजिटल की, OTA अपडेट, थ्री-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, डुअल इलेक्ट्रिक सनरूफ, हेड-अप डिस्प्ले, डिजिटल इनसाइड रियर-व्यू मिरर, किआ कनेक्ट कनेक्टेड-कार टेक्नोलॉजी का लेटेस्ट वर्जन और बहुत कुछ शामिल हैं।

किआ EV9 के सेफ्टी फीचर्स
इस इलेक्ट्रिक SUV में गजब के फीचर्स मिलते हैं। इसमें लेवल 2 ADAS फीचर्स जैसे फॉरवर्ड कोलिजन वार्निंग और अवॉइडेंस असिस्ट, लेन डिपार्चर वार्निंग, एडॉप्टिव क्रूज कंट्रोल, हाई बीम असिस्ट, लेन कीप असिस्ट से लैस है। इसके आलावा, इसमें 10 एयरबैग, ESC, डाउनहिल ब्रेक कंट्रोल, व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट, फ्रंट, रियर और बैक में पार्किंग सेंसर, ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक, 360-डिग्री कैमरा मिलता है।

(मंजू कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story