Top Selling Car: पंच, स्विफ्ट और वैगनआर को पीछे छोड़ जुलाई में ये SUV बनी नंबर-1, इसकी 17350 यूनिट बिकीं

Hyundai Creta
X
Hyundai Creta
पिछले कुछ महीने से देश की नंबर-1 पोजीशन पर राज करने वाली टाटा पंच, मारुति स्विफ्ट और मारुति वैगनआर पिछले महीने अपनी पोजीशन से फिसल गईं।

Top Selling Car July 2024: पिछले कुछ महीने से देश की नंबर-1 पोजीशन पर राज करने वाली टाटा पंच, मारुति स्विफ्ट और मारुति वैगनआर पिछले महीने अपनी पोजीशन से फिसल गईं। क्रेटा SUV के साथ सभी सेगमेंट में नंबर-1 रही। क्रेटा के लिए ये लंबे समय के बाद ऐसा मौका आया है जब इसने ओवरऑल फोर-व्हीलर सेगमेंट में नंबर-1 बन गई। खास बात ये भी है कि पिछले कुछ महीने से नंबर-1 रहने वाली पंच इस बार स्विफ्ट और वैगनआर से भी पीछे छूट गई। पिछले महीने क्रेटा की सबसे ज्यादा 17350 यूनिट बिकीं।

पंच, वैगनआर से ज्यादा बिकी क्रेटा
जुलाई में देश के अंदर जिन कारों का मार्केट में दबदबा देखने को मिला उसमें क्रेटा नंबर-1 पोजीशन पर रही। इसकी कुल 17,350 यूनिट बिकीं। वहीं, मारुति स्विफ्ट की 16,854 यूनिट, वैगनआर की 16,191 यूनिट और पंच की 16,121 यूनिट बिकीं। हुंडई ने इसी साल न्यू क्रेटा को लॉन्च किया है। 2024 के पहले 7 महीनों में घरेलू और ग्लोबल मार्केट दोनों में क्रेटा की मांग देखी गई। इस साल की शुरुआत में लॉन्च की गई नई हुंडई क्रेटा की जुलाई 2024 में 17,350 यूनिट की हाइएस्ट मंथली डोमेस्टिक सेल्स 1 लाख यूनिट की बिक्री का आंकड़ा भी पार कर लिया।

हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट के फीचर्स

>> क्रेटा फेसलिफ्ट में एक नया 1.5L-टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 160bhp की अधिकतम पावर और 253Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। जबकि कार में पहले से ग्राहकों को 1.5 लीटर NA पेट्रोल इंजन मिलता है जो 115bhp की अधिकतम पावर और 144Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। दूसरी ओर कार में 1.5 लीटर डीजल इंजन भी दिया गया है जो 116bhp अधिकतम पावर और 250Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।

>> इसके केबिन में एक नया 10.25-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, नया 10.25-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, सेफ्टी के लिए 6-एयरबैग, वॉइस कैपेबल पैनोरमिक सनरूफ, 8-वे पावर एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट, फ्रंट वेंटीलेटेड सीट और D-कट स्टीयरिंग व्हील जैसे शानदार फीचर दिए गए हैं। कुल मिलाकर हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट में 70 से अधिक सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।

(मंजू कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story